क्रिकेटखेल

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, एशिया कप के आंकड़ों में कौन किस पर भारी?

भारत और पाकिस्तान की टीमें 8 दिन में दूसरी बार आज आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इससे पहले एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं। तब भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। पाकिस्तान की टीम इस मैच में पिछली हार का बदला लेने उतरेगी। वहीं, भारत यह मैच जीतकर फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करने उतरेगा।

जीत पर होगी टीम इंडिया की नजर

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में लगातार चौथी बार हराया था। दोनों टीमें 10 महीने बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आमने-सामने हुईं थीं। अब आज एक बार फिर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। अगर ये मैच भी टीम इंडिया जीत जाती है तो ये पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एशिया कप में लगातार पांचवीं जीत होगी।

4 साल बाद हो रहा ऐसा…

इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की बागडोर संभालने जा रहे हैं। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस शाम सात बजे होगा। बता दें कि, 4 साल बाद पहला मौका होगा जब दोनों टीमें 8 दिन के अंदर एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगी।

भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड

  • एशिया कप में दोनों टीमें अब तक 14 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें भारत ने आठ तो पाकिस्तान ने पांच बार जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।
  • टी-20 में दोनों टीमें अब तक 9 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें भारत ने छह तो पाकिस्तान ने दो बार जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच रद्द हुआ।
  • भारत ने 07 बार एशिया कप का खिताब जीता है, जबकि पाकिस्तान की टीम दो बार जीती है।
  • भारत ने 10 बार एशिया कप का फाइनल खेला है, जबकि पाकिस्तान ने चार बार।

एशिया कप में भारत-PAK मैचों के नतीजे:

1984: भारत की 84 रनों से जीत, शारजाह

1988: भारत 4 विकेट से जीता, ढाका

1995: पाकिस्तान की 97 रनों से जीत, शारजाह

1997: नो रिजल्ट, कोलंबो

2000: पाकिस्तान की 44 रनों से जीत, ढाका

2004: पाकिस्तान 59 रनों से जीता, कोलंबो

2008: भारत 6 विकेट से जीता, कराची

2008: पाकिस्तान की 8 विकेट से जीत, कराची

2010: टीम इंडिया की 3 विकेट से जीत, दांबुला

2012: भारत 6 विकेट से जीता, मीरपुर

2014: पाकिस्तान की 1 विकेट से जीत, मीरपुर

2016: भारत 5 विकेट से विजयी, मीरपुर

2018: भारत 8 विकेट से जीता, दुबई

2018: भारत 9 विकेट से जीता, दुबई

2022: भारत की 5 विकेट से जीत, दुबई

एशिया कप 2022 सुपर-4 शेड्यूल

तारीख मैच मैदान समय
3 सितंबर श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान शारजाह 7:30 PM
4 सितंबर भारत बनाम पाकिस्तान दुबई 7:30 PM
6 सितंबर श्रीलंका बनाम भारत दुबई 7:30 PM
7 सितंबर अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान दुबई 7:30 PM
8 सितंबर भारत बनाम अफगानिस्तान दुबई 7:30 PM
9 सितंबर श्रीलंका बनाम पाकिस्तान
11 सितंबर फाइनल दुबई 7:30 PM

टॉप-4 टीमों का स्क्वाड

भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत , दीपक हुडा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।

श्रीलंका
दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल।

अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022: एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों का शेड्यूल जारी, कल भारत-पाक के बीच होगी जंग

1984 में हुआ था पहला टूर्नामेंट

  • एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी और फिलहाल इसका 15वां संस्करण खेला जा रहा है। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें 14-14 बार इस टूर्नामेंट में शामिल हुई हैं।
  • श्रीलंकाई टीम इस टूर्नामेंट के सभी 15 संस्करण में भाग ले चुकी है।
  • टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जिसने अबतक 7 बार खिताब अपने नाम किया है।
  • वहीं श्रीलंका ने पांच और पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button