ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

करणी सेना अध्यक्ष की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, MP में राजपूतों ने किया चक्काजाम, जलाए टायर

भोपाल। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कई राज्यों में प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, शाजापुर, राजगढ़, देवास, धार, गुना और बुरहानपुर समेत कई जिला मुख्यालयों पर राजपूतों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई है।

भोपाल में चक्काजाम कर सड़क पर जलाए टायर

राजधानी भोपाल के एमपी नगर में शिवाजी चौराहा पर राजपूत समाज के लोग काले कपड़े पहनकर इकट्ठा हुए। नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। सड़क पर ही धरना दे दिया। दो घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अफसर करणी सेना के पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें हटने की समझाइश दी।

वहीं प्रदर्शन के चलते चौराहे पर जाम लग गया। वाहनों की कतार चेतक ब्रिज से आईएसबीटी तक पहुंच गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने करणी सेना को समझाइश देकर एक ओर किया, जिससे दूसरी ओर ट्रैफिक शुरू हुआ। इस बीच कई राहगीरों की राजपूत करणी सेना के लोगों से नोकझोंक भी हुई। जाम लगाने से लोग परेशान हो रहे हैं। देखें वीडियो…

इंदौर में धरना-प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इंदौर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। करणी सेना के जिलाध्यक्ष ऋषिराज सिंह सिसोदिया ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि गोगामेड़ी की हत्या के लिए जिम्मेदार वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए। बड़ी तादाद में जुटे करणी सेना कार्यकर्ता करीब डेढ़ घंटे के धरना-प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी डॉ. इलैया राजा टी को ज्ञापन देने पर अड़े रहे।

प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं। जिलाधिकारी के खुद ज्ञापन लेने आने के बाद ही करणी सेना कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन खत्म किया। ज्ञापन में गोगामेड़ी हत्याकांड पर तीखा आक्रोश व्यक्त किया गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर के श्यामनगर में मंगलवार को गोगामेड़ी की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। देखें वीडियो…

जबलपुर : कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन

जबलपुर में करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या को लेकर विरोध किया गया। कलेक्टर कार्यालय के सामने करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। देखें वीडियो…

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले बीजेपी के सभी सांसदों ने दिया इस्तीफा, MP के सांसद भी शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button