
उज्जैन। करणी सेना ने गुरुवार को महिदपुर थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया। मांग नहीं माने जाने पर भूख हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
पुलिस कंट्रोल रूम का किया घेराव
बता दें कि करणी सेना द्वारा महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक को हटाए जाने की मांग को लेकर पिछले 3 माह से आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को एक बार फिर करनी सेना ने दम भरते हुए पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया।
पुलिस फोर्स ने कार्यकर्ताओं को रोका
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम में घुसने की कोशिश की, जिन्हें मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने रोक दिया। इससे नाराज होकर कार्यकर्ता थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और मांग नहीं माने जाने पर धरना देकर कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठ गए। करणी सेना के शैलेंद्र सिंह झाला ने बताया कि जब तक थाना प्रभारी को नहीं हटाया जाएगा, हम वही भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
#उज्जैन : #करणी_सेना ने #महिदपुर_थाना_प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम का किया घेराव। मांग नहीं मानने पर धरना देकर भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ता। मौके पर भारी #पुलिस_फोर्स तैनात, देखें #VIDEO#KarniSena @collectorUJN @MPPoliceDeptt@CommissionerUJN @ujjain_sp… pic.twitter.com/bf5VJW9neB
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 8, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)
मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
ये भी पढ़ें- उज्जैन-इंदौर रोड पर अग्निकांड, चलते ट्रक में लगी आग; ड्राइवर क्लीनर ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO