
उज्जैन। गुरुवार सुबह उज्जैन के पास पंथपिपलाई में चलते ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे ट्रक जलकर खाक हो गया। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
बालू लेकर जा रहा था ट्रक
उज्जैन के पास पंथ पिपलाई में धौलपुर से उज्जैन की और आ रहे बालू से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगने से उज्जैन इंदौर रोड पर अफरा-तफरी मच गई। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक के पहिये में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया, जिसके बाद कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रक की आग काफी फैल चुकी थी।
इंदौर-उज्जैन रोड पर लगा जाम
बताया जा रहा है कि गर्मी के चलते ट्रक के पहिये ने आग पकड़ी होगी। आग लगने के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए। जिससे इंदौर उज्जैन रोड पर जाम लग गया। कई यात्री बस को रोक दिया गया। आग पर काबू पाने के बाद यातायात को खोला गया। नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओ पी अहीर ने बताया कि ट्रक के पहियों में लगे ब्रेक शू से उड़ी चिंगारी की वजह से ट्रक में आग लगी है।
#उज्जैन : पंथपिपलाई में चलते #ट्रक में लगी भीषण #आग, ट्रक जलकर हुआ खाक। ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान, देखें #VIDEO #Truck #Fire @MPPoliceDeptt #Ujjain #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XYJFLNklVm
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 8, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)
One Comment