अंतर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की मदद के लिए आगे आ रहे कई यूरोपीय देश, एंजेलीना जोली ने विस्थापित बच्चों से की मुलाकात

रूस यूक्रेन जंग को 2 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अब भी ये जंग थमती नजर नहीं आ रही है। रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है, वहीं यूक्रेन भी इसका पूरी तरह से जवाब दे रहा है। यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका के साथ-साथ यूरोपीय देश भी आगे आ रहे हैं। नॉर्वे ने यूक्रेन को मिस्ट्रल एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम दिया है। वहीं, डेनमार्क भी हथियार देने की योजना बना रहा है।

नॉर्वे ने यह मिस्ट्रल एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम यूक्रेन को दिया है।

मिस्ट्रल एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम की खासियत

नॉर्वे के रक्षा मंत्री ब्योर्न एरिल ग्रैम के मुताबिक मिस्ट्रल एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम के जरिए तीन किलोमीटर तक कम ऊंचाई पर विमानों और हेलीकॉप्टरों को नीचे गिराया जा सकता है। ये बेहद ही उपयोगी हथियार है। ये क्रूज मिसाइलों को भी गिराने में सक्षम हैं।

यूक्रेन को डेनमार्क क्या देगा?

डेनमार्क के मीडिया समूह OLFI की रिपोर्ट के मुताबिक, डेनमार्क यूक्रेन को दर्जनों बख्तरबंद गाड़िया और मोर्टार देने जा रहा है। डेनमार्क की तरफ से यूक्रेन को 25 पिरान्हा-3 बख्तरबंद गाड़िया, 50 M-113 बख्तरबंद गाड़ियां, और M-10 मोर्टार के साथ हजारों की तादाद में गोले मिलेंगे।

विस्थापित बच्चों से मिलीं एंजेलीना जोली

बच्चों और स्वयंसेवकों से मिलीं एंजेलीना जोली

डोनेट्स्क ओब्लास्ट के शहर पोक्रोवस्क पहुंची हॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता एंजेलिना जोली ने बच्चों और स्वयंसेवकों से मुलाकात की। जोली ने अनाथ बच्चों और घायलों से मुलाकात की। इसके साथ ही वह यूक्रेन से निकाले गए लोगों को चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने वाले स्वयंसेवकों से भी मिलीं।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: कीव में मिली 900 लोगों की सामूहिक कब्र, जेलेंस्की बोले- करीब आ गई हैं रूस की सेनाएं…

संबंधित खबरें...

Back to top button