नई दिल्ली। जर्मनी की पॉपुलर ऑटो ब्रांड Volkswagen की मोस्ट अवेटेड एसयूवी Taigun 2021 आज भारत में लॉन्च होने जा रही है। ताइगुन कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी की नई भारत 2.0 Strategy के तहत देश में फोक्सवैगन का पहला प्रोडक्ट है। जो 2020 Auto Expo में शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट से मेल खाती है। इस शानदार एसयूवी को कंपनी ने डीलरशिप पर पहुंचाना भी शुरू कर दिया है। कंपनी इस कार को 10 लाख से 17 लाख रुपए तक की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। इसकी बुकिंग 18 अगस्त को शुरू कर दी गई थी।
MQB A0 IN प्लेटफॉर्म का पहला प्रोडक्ट
Volkswagen Taigun जर्मन टेक्नोलॉजी और कंपनी के फेमस MBQ A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। कंपनी ने इसे अपनी India 2.0 स्ट्रैटजी के तहत तैयार किया है। इसके फ्रंट ग्रिल पर क्रोम का क्लीन काम है और इसके बीच में कंपनी का नया लोगो है। इसमें स्किड प्लेट, रूफ रेल्स एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ साइड्स और व्हील आर्च पर अधिक क्लैडिंग है। इसके बैक पर दी गई कंटीन्यूअस एलईडी टेल लाइट इसे सेगमेंट की और कारों के मुकाबले अलग लुक देती है। इसकी टेल लाइट C-Shaped है।
फीचर्स
केबिन में डुअल टोन ब्लैक और ग्रे कलर और सेंटर स्टेज पर 10-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया है। साथ ही 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। इस एसयूवी में एंबियंस लाइटिंग भी मिलेगी। इसके अलावा टच कंट्रोल ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, बड़ी सनरूफ और स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील इसके इंटीरियर को एनहांस करता है। एसयूवी में स्टोरेज पॉकेट, सेंट्रल आर्मरेस्ट और टू-टोन फैब्रिक और फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री भी मिलती है।
इंजन
Taigun दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 1-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई के साथ आएगा। ये क्रमश: 113bhp की मैक्सिमम पावर, 175 Nm का पीक टॉर्क और 148bhp की मैक्सिमम पावर एवं 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। दोनों इंजनों के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 1.0-लीटर यूनिट के लिए एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी के साथ उपलब्ध होगा। Volkswagen Taigun में सेफ्टी का ख्याल रखा गया है और 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं।
इनसे होगा मुकाबला
एसयूवी मार्केट में Volkswagen Taigun अपने सेगमेंट में कई स्टैबलिश ब्रांड को टक्कर देगी। इनमें Kia Seltos, Hyundai Creta, Tata Harrier, MG Hector Plus के साथ-साथ Volkswagen की सिस्टर कंपनी की Skoda Kushaq भी शामिल है।