
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने इब्राहिम को बड़े पर्दे पर उन्हें लॉन्च करने का जिम्मा उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शन के तले बनने वाली इब्राहिम की पहली फिल्म का नाम ‘सरजमीन’ है। हालांकि, इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
फिल्म में काजोल भी आएंगी नजर
फिल्म में काजोल भी नजर आएंगी। काजोल 12 साल बाद करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार करण की फिल्म माई नेम इज खान में देखा गया था। इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी भी बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म की कहानी को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि यह फिल्म डिफेंस फोर्स के इर्द गिर्द होगी। हालांकि अभी फिल्म को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कई स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके हैं करण
बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर हर साल किसी न किसी सेलिब्रिटी के बच्चों को इंडस्ट्री में लॉन्च करते हैं। उन्होंने अब तक कई स्टार्स किड्स का डेब्यू करवाया है, जिसमे आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और वरुण धवन समेत कई नाम शामिल है। बता दें कि, इब्राहिम अली खान ने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। ये फिल्म बीते महीने रिलीज हुई थी और पर्दे पर काफी हिट साबित हुई।
ये भी पढ़ें- Best Actor का National Award नहीं मिलने पर अनुपम खेर ने बयां किया दर्द, विवेक अग्निहोत्री ने भी दिया रिएक्शन