
दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस दिवस समारोह की तैयारियों के चलते दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। कोई भी अप्रिय घटना न हो इसको लेकर दिल्ली से कश्मीर तक की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। वहीं राजधानी के खान मार्केट समेत अन्य जगहों पर अलकायदा और खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। पुलिस ने लोगों से आतंकियों को पकड़ने में मदद की अपील की है।
इन पोस्टरों में रियाज, जुनैद और परमजीत सहित 15 आतंकियों के नाम शामिल हैं, जिनमें से 6 अलकायदा संगठन के भी हैं। 15 अगस्त को दिल्ली स्थित लाल किले से प्रधानमंत्री देश के नाम संबोधन देंगे। पिछले दिनों खबर मिली थी कि इस मौके पर कुछ आतंकी संगठन बड़ी साजिश कर रहे हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार के हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। खान मार्केट महिला पुलिस बूथ की प्रभारी अधिकारी कोमल शाक्य ने कहा कि नागरिकों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं।
https://x.com/ANI/status/1821383311832621413
सुरक्षा को लेकर राज्य पुलिस की अहम बैठक
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा को लेकर 10 राज्यों की पुलिस के साथ बैठक की गई। इसमें विभिन्न प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इसमें आतंकी इनपुट, सीमा जांच, संदिग्धों के सत्यापन सहित आतंकवाद विरोधी उपायों पर जोर दिया गया। खुले क्षेत्रों से पैराग्लाइडर, ड्रोन व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के आवागमन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में यूपी, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, उत्तराखंड, चंडीगढ़, राजस्थान और बिहार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
पंजाब पुलिस का तलाशी अभियान
पुख्ता सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस भी तत्पर है। पंजाब डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर सभी जिलों की पुलिस ने बस स्टैंड पर डॉग स्क्वायड की सहायता से सर्चिंग की गई। इसके साथ ही राहगीरों की भी तलाशी ली गई।
बांग्लादेशी अपराधियों की पहचान हो रही
इधर, बांग्लादेश हिंसा को देखते हुए दिल्ली में इस बार विशेष सावधानी बरती जा रही है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है। साथ ही दिल्ली में आपराधिक गतिविधि में संलिप्त जो भी बांग्लादेशी रह रहे हैं, उनकी पहचान करने को कहा है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने अधिकारियों से कहा कि कूरियर कंपनियों के जरिए पिछले दो महीनों में बिना स्पष्ट जानकारी वाले पतों पर की गई डिलीवरी के बारे में भी पता लगाएं। साथ ही दिल्ली में 15 अगस्त तक सभी प्रकार के कूरियर डिलीवरी पर रोक लगा दी गई है।
सूचना देने वालों को इनाम की घोषणा
पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ने में मदद करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के बारे में कोई भी जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा। साथ ही आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे। ये सुरक्षा उपाय लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने और पुलिस को आतंकवादियों पर नजर रखने में मदद करने के लिए उठाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया, किरेन रिजिजू के बिल रखते ही हंगामा, INDIA अलांयस और ओवैसी ने किया विरोध