
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अब एक नई योजना की घोषणा कर दी है। उन्होनें कहा की अगर उनकी पार्टी दिल्ली में दोबारा सरकार बनाती है, तो वह पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना शुरू करेंगे। इसके तहत मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार हर महीने भत्ता दिया जाएगा।
योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू
केजरीवाल ने कहा कि पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के तहत मंदिरों में भगवान की पूजा करने वाले, लोगों को पूजा करवाने वाले पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है। पुजारी हमारे सुख-दुख में काम आता है। शादी हो, बच्चे का बर्थडे हो, कोई भी खुशी का मौका हो या फिर किसी की मौत हो जाए, वो हर वक्त हमारे साथ रहता है लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। इसलिए इस योजना के तहत हर महीने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 रुपये की राशि दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है। योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। कल कनॉट प्लेस से योजना की शुरुआत होगी। कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी।
BJP इस योजना को न रोंके, वरना पाप लगेगा: केजरीवाल
प्रेस कान्फ्रेंस कर योजना के ऐलान के बाद केजरीवाल ने कहा कि BJP वालों ने महिला सम्मान और संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन को रोकने की असफल कोशिश की थी। अब ये लोग पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन न रोकें वरना इन्हें पाप लगेगा। बता दें कि आम आदमी पार्टी इससे पहले भी कई योजनाओं का ऐलान कर चुकी है। बुजुर्गों के लिए पेंशन राशि बढ़ाई गई है तो महिलाओं के लिए भी सहयोग राशि का ऐलान किया गया है।