ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी, सेना का रिटायर्ड फौजी है आरोपी; जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में था सक्रिय

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है। आरोपी सेना का रिटायर्ड फौजी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह मॉड्यूल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय है। आतंकी को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। ये हथियार और गोला-बारूद पीओके स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मंजूर अहमद शेख उर्फ शकूर और काजी मोहम्मद खुशाल द्वारा भेजे गए थे। दोनों आतंकी अपनी डील को सीमा पार से ऑपरेट कर रहे थे।

पुलिस को खुफिया एजेंसी से मिली थी जानकारी

पुलिस के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर से जांच एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि कुपवाड़ा का रहने वाला आतंकी रियाज अहमद राथर, जम्मू-कश्मीर में हाल ही में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल मामले में वांटेड चल रहा है और वह जल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगा। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस दो आरोपी यूसुफ राथर और गुलाम सरवर को पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

जबलपुर से दिल्ली के लिए हुआ था रवाना

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो अपने दोस्त अल्ताफ के साथ जबलपुर से महाकौशल एक्सप्रेस में सवार हुआ था और 3 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर उतरा था। वहां से वो ऑटो लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा था, रियाज अहमद पर खुर्शीद अहमद राथर से हथियार लेने का शक है।

पिछले साल सेना से रिटायर्ड हुए थे रियाज-अल्ताफ

आरोपी रियाज अहमद और उसका दोस्त अल्ताफ 31 जनवरी 2023 को भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पीओके से संचालित होने वाले आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल पांच लोगों को करनाह से हिरासत में लिया था। पुलिस ने उनके पास से 5 एके राइफल, 5 एके मैगजीन, 16 छोटी एके सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा में UCC विधेयक पेश, BJP विधायकों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे

संबंधित खबरें...

Back to top button