ताजा खबरराष्ट्रीय

Bomb Threat : स्कूल-अस्पताल के बाद अब गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी, नॉर्थ ब्लॉक पुलिस कंट्रोल रूम को मिला ई-मेल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के नार्थ ब्लॉक स्थित दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ई-मेल मिला है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नॉर्थ ब्लॉक में ही गृह मंत्रालय का दफ्तर है। अधिकारी के मुताबिक, धमकी एक ई-मेल के जरिए मिली है।

इससे पहले भी इस तरह की धमकी राजधानी के स्कूलों, अस्पतालों, तिहाड़ जेल, एयरपोर्ट और उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को मिल चुकी है।

नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बुधवार को बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को 3 बजकर 37 मिनट पर बम की धमकी का ई-मेल मिला। यह ई-मेल मिलने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं। डीएफएस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ-साथ श्वान दस्ता, बम निरोधक दस्ता और बम का पता लगाने वाले दल तलाशी में जुटे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अधिकारी को बम की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद डीएफएस को मामले की सूचना दी गई। अधिकारी ने बताया कि तलाशी ली जा रही है और फिलहाल कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

देखें वीडियो….

दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों को मिली थी धमकी

इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सभी मेल एक ही ई-मेल से भेजे गए थे, जो रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजे गए थे। इसे [email protected] मेल आईडी से भेजा गया था और हर मेल का कंटेंट एक ही जैसा था। ई-मेल आईडी की जांच के लिए सोशल मीडिया इंटेलिजेंस टीमों की मदद ली जा रही है। उस डिवाइस के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए टीम ने रूसी कंपनी से संपर्क किया है। हालांकि, जांच के दौरान स्कूलों में विस्फोटक नहीं मिला था, कई जांच एजेंसियों ने स्कूलों की जांच थी।

अस्पतालों और तिहाड़ जेल को उड़ाने की धमकी

वहीं दो हफ्ते पहले दिल्ली 7 अस्पतालों और तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली थी। उससे पहले दिल्ली के 20 अस्पतालों, हवाई अड्डे और उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कार्यालय को भी इसी तरह की धमकी मिली थी।

दिल्ली में 25 मई को होगी वोटिंग

दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। लेकिन, उससे पहले देश की राजधानी को सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए असमाजिक तत्व या आतंकी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इससे निपटने के लिए सुरक्षा बल तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Bomb Threat : राजधानी के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात नंबरों से आया कॉल; सर्च ऑपरेशन शुरू

संबंधित खबरें...

Back to top button