अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

भाषण दे रहे थे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प… तभी होने लगी फायरिंग, दाहिने कान को छूते हुए निकली बुलेट; बंदूकधारी समेत दो लोगों की मौत

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ है। पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान ट्रम्प पर गोली चलाई गई, जिससे वह घायल हो गए। गोली उनके दाहिने कान को छूते हुए निकल गई। वहीं सीक्रेट सर्विस ने हमलावर को मार गिराया। इस हमले में एक ट्रम्प समर्थक की भी मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।

ट्रम्प ने मुट्‌ठी भींचकर हवा में लहराई

डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और इन दिनों जनता के बीच पहुंचकर जन समर्थन हासिल कर रहे हैं। स्थानीय समय के मुताबिक, शनिवार (13 जुलाई) को वे पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे हुए थे। जिस वक्त ट्रम्प मंच से भाषण दे रहे थे, उसी वक्त शूटर ने उन पर फायरिंग कर दी। ट्रम्प ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और नीचे झुक गए।

वहां मौजूद सीक्रेट सर्विस के जवानों ने तुरंत ट्रम्प को चारों ओर से घेरकर सुरक्षा घेरा बनाया और मंच से सुरक्षित नीचे उतारा। जब एजेंट्स ने ट्रम्प को संभाला और उन्हें खड़े होने में मदद की, तो ट्रम्प के चेहरे और कान पर खून नजर आया। इस दौरान ट्रम्प ने मुट्‌ठी भींचकर हवा में लहराई। भारतीय समय के मुताबिक, घटना रविवार सुबह 4 बजे हुई। तब अमेरिका में शनिवार शाम 6:30 बजे का समय था। देखें वीडियो…

देखें घटना से जुड़ीं तस्वीरें…

मेरे मित्र ट्रम्प पर हमले से चिंतित हूं : PM मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, ‘मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।

राष्ट्रपति बाइडेन ने की ट्रम्प से बात

घटना के करीब 4 घंटे बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात की। वाइट हाउस अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शपिरो और बटलर के मेयर बॉब डंडॉय से भी बात की है।

राष्ट्रपति आज ही वॉशिंगटन डीसी लौट रहे हैं। वे रविवार सुबह वाइट हाउस में होमलैंड सिक्योरिटी और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी के अधिकारियों से ब्रीफिंग लेंगे।

ट्रम्प का बयान

घटना के बाद ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा, ‘मैं यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और सभी कानूनी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बटलर, पेनसिल्वेनिया में हुई गोलीबारी पर तुरंत कदम उठाए। मैं रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार और गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हमारे देश में ऐसी घटना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस समय मारे गए हमलावर के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। हालांकि उसे मारा जा चुका है। मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी। मुझे तुरंत अहसास हो गया कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि मैंने एक तेज गोली की आवाज सुनी और तुरंत महसूस किया कि गोली स्किन को चीरती हुई निकल गई है। मुझे अहसास हुआ कि बहुत खून बह रहा है। भगवान अमेरिका की रक्षा करे!’

ये भी पढ़ें- तिब्बत समस्या के शांतिपूर्ण हल के लिए अमेरिका ने बनाया कानून

संबंधित खबरें...

Back to top button