ताजा खबरराष्ट्रीय

मंदिर बन गया, पर मस्जिद की जमीन पर सिर्फ बोर्ड : अंसारी

अयोध्या से मयंक तिवारी। अयोध्या के पांजी टोला निवासी मो. इकबाल अंसारी बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे हैं। प्रभू राम की प्राण प्रतिष्ठता समारोह में उन्हें भी विशेष आमंत्रित अतिथियों में शामिल किया गया है। मो. अंसारी विकास और रोजगार की अपार संभावनाओं के लिए पीएम और सीएम को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। लेकिन मुस्लिम पक्षकारों को मिली 5 एकड़ भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो पाने की टीस उनके दिल में है।

पेश है उनसे विशेष चर्चा के अंश…

  • आयोजन का न्यौता मिला तो पहला विचार मन में क्या आया? – अयोध्या धर्म की नगरी है, यहां पर सभी धर्मों का सम्मान है। यहां हिंदू- मुस्लिम के बीच कोई लड़ाई नहीं। हमें बुलाया है हम जरूर जाएंगे।
  • मस्जिद के लिए जमीन दी गई थी उसमें कुछ विशेष कर रहे हैं आप लोग? – सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया 5 एकड़ जमीन मुस्लिमानों को मिली। सुन्नी संदल वक्फ बोर्ड को मिली है, बोर्ड का चेयरमैन जफर फारुखी हैं। अब वहां एक बोर्ड लगा है। वे मस्जिद कब बनाते हैं ये हमारे यहां कोई मुस्लमान नहीं पूछता है।
  • अयोध्या का बदला रूप आपको कैसा लग रहा है? – अयोध्या का विकास बहुत अच्छा हुआ है। ये पीएम और सीएम योगी जी की देन है, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन अच्छे बन गए हैं। बसों के साधन हो गए। साथ ही लोगों के घर बन गए। सड़कें चौड़ी हो गई हैं। जो अयोध्या आएगा वो तारीफ जरूर करेगा, जो सच्चाई है वह बताई जा रही है।
  • परिवार में कौन है, जीवनयापन कैसे चल रहा है? – हमारा टैक्सियों का काम है, दो टैक्सियां हैं उन्हीं से जीवनयापन चल रहा है।
  • आपके हिसाब से अयोध्या में कुछ करना बाकी है और क्या किया जाना चाहिए? – अयोध्या में पब्लिक बढ़ेगी तो लोगों का रोजगार भी बढ़ेगा। सरकार उसकी व्यवस्था कर रही है। तमाम लोग भी आकर व्यापार बढ़ा रहे हैं, ये अच्छी बात है।
  • पिछली बार मोदी जी के आने पर आपने फूलों की बारिश की थी, इस बार कुछ विशेष करेंगे? – अयोध्या में हर आने वाले का स्वागत है, वे (मोदी) अयोध्या आ रहे हैं उनका स्वागत है।

संबंधित खबरें...

Back to top button