कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Corona Returns : फिर डराने लगा कोरोना… दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों में 27 फीसदी बच्चे

कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इस बार कोरोना संक्रमण की शुरुआत स्कूलों से हो रही है। दिल्ली व एनसीआर के स्कूलों में आए दिन बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। दिल्ली के साथ ही नोएडा में भी कोरोना पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में भर्ती करोना मरीजों में 27 प्रतिशत बच्चे हैं।

बच्चों पर कोरोना का अटैक

नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 18 साल से भी कम उम्र के 14 बच्चे शामिल हैं। इसके साथ ही नोएडा में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 237 पहुंच चुकी है। वहीं, नोएडा में कोरोना संक्रमित कुल बच्चों की संख्या 58 हो गई है। दिल्ली सरकार ने स्कूल प्रशासन को जरूरत पड़ने पर कक्षाओं को बंद करने को कहा है।

अलर्ट पर हैं दिल्ली के सभी अस्पताल

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 14 कोरोना पॉजिटिव बच्चे दिल्ली के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। उनमें से ज्यादातर में कोमोरबिडिटी है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए फिलहाल पूरी तरह तैयार है।

ये भी पढ़ें- Corona Returns : IPL 2022 में कोरोना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स के इस सदस्य की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बच्चों में गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता कोरोना

कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीकांत बसु ने बताया कि, कोरोना संक्रमण की वजह से भर्ती बच्चों में पहले से कोई बीमारी है। उन्होंने कहा कि, ज्यादातर बच्चे घर से ही ठीक हो जाते हैं। क्योंकि, आम तौर पर बच्चें में कोरोना कोई गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है।

ये भी पढ़ें- Corona Vaccine : अब लगेगी 6 से 11 साल तक के बच्चों को भी वैक्सीन, ब्रिटेन ने दी मॉडर्ना के टीके को मंजूरी

देश में 24 घंटे में 975 नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 975 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार मरीजों की मौत हुई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.03 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।

संबंधित खबरें...

Back to top button