
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 44 पर बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 44 पर सरायछोला थाना क्षेत्र के पिपरई गांव के पास हादसा हुआ है। यहां मुरैना के अम्बेडकर स्कूल की बस और तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि किसी के सिर पर तो किसी के हाथ-पैर में चोट आई है। फिलहाल, सभी बच्चों का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें – VIDEO : मुरैना के जैतपुर गांव में पटाखों में विस्फोट, 4 लोगों की मौत; 7 घायल
ट्रक चालक मौके से फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, ट्रक चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
#मुरैना: स्कूल बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत, #बस में सवार 15 से अधिक बच्चे घायल, घायल बच्चों का इलाज जिला चिकित्सालय में हो रहा है ,सराय छोला थाना क्षेत्र के पिपरई गांव की घटना।#RoadAccident #SchoolBus #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/rB84thIvGQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 20, 2022