ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनावी भागदौड़ के बीच CM शिवराज सपरिवार पहुंचे सलकनपुर, विजयासन माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की, कांग्रेस पर साधा निशाना

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पार्टी के नेता तैयारियों में जुट गए हैं। इधर, चुनावी भागदौड़ के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान और छोटे बेटे कुणाल के साथ शुक्रवार को सलकनपुर पहुंचे। उन्होंने मां विंध्यवासिनी विजयासन देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

युवाओं में लगी सेल्फी लेने की होड़

मां विजयासन धाम में दर्शन के बाद शिवराज ने सलकनपुर में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। युवाओं में भी उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। एमपी में बीजेपी ने अभी तक 230 में से 136 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। बकी बचीं 94 सीटों पर टिकट की घोषणा अभी बाकी है। इसके साथ ही प्रदेश में चुनाव प्रचार की रफ्तार भी बेहद तेज हो गई है। इस कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार पार्टी की बैठकों के साथ ही अलग-अलग जगह चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं। इसी चुनावी भागदौड़ के बीच शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान हेलिकॉप्टर से सलकनपुर हेलीपैड पर उतरे। यहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की। देखें वीडियो…

कांग्रेस पर साधा निशाना

इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की जारी हुई सूची पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के टिकट कमलनाथ और दिग्विजय के समर्थक ले गए और बाकी नेता हाथ मिलते रह गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इसी कारण कांग्रेस में अब आपसी लड़ाई तेज हो गई हैं और जगह जगह पार्टी नेताओं का ही विरोध हो रहा है और पुतले फूंके जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button