कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: कोरोना अलर्ट! आज भी 20 हजार से ज्यादा नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 1.43 लाख के पार

कोरोना के नए मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,528 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 2.4% अधिक है। इस दौरान 49 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17,790 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,43,449 हो गई है, जो कि कल की तुलना में 2,689 अधिक है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 20,528
कुल मामले: 4,37,50,599
कुल मौतें: 5,25,709
एक्टिव केस: 1,43,449
कुल रिकवरी: 4,30,81,441

क्या है रिकवरी रेट?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.33 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.47 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 1,99,98,89,097 खुराक दी जा चुकी हैं।

इन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मरीज

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, सबसे ज्यादा नए केस केरल में मिले हैं। यहां 2 हजार 871 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 2 हजार 839 मामले, महाराष्ट्र में 2 हजार 382 मामले, तमिलनाडु में 2 हजार 340 मामले और कर्नाटक में 1 हजार 374 मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें- Booster Dose: आज से 18+ वालों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर, 75 दिन चलेगा विशेष अभियान; जानें कहां और कैसे लगवाएं टीका

दिल्ली में कोरोना के 491 नए मामले

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 491 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 605 मरीज ठीक भी हुए। संक्रमण दर की बात करें तो यह 3.48 फीसदी दर्ज की गई है। राज्य में 1804 लोग अब भी बीमार हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button