
देश की राजधानी दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। देशभर में करीब 30 जगहों पर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तरप्रदेश के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू में अभी भी छापेमारी चल रही है।
ED ने समीर महेंद्रू के यहां छापा मारा
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम दिल्ली स्थित जोरबाग में भी पहुंची है। ईडी ने यहां समीर महेंद्रू के यहां छापा मारा है। समीर, मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) हैं। बता दें कि उन्होंने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेंद्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : BJP विधायक अरविंद गिरि की हार्ट अटैक से मौत, मीटिंग में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे
नई आबकारी नीति के जरिए घोटाले के आरोप
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर भाजपा लगातार नई आबकारी नीति के जरिए घोटाले का आरोप लगा रही है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की आप सरकार ने शराब माफिया के करोड़ों रुपए माफ किए हैं। जिससे राजस्व को घाटा हुआ है।