क्रिकेटखेलताजा खबर

नूर अहमद का स्वप्निल पदार्पण, रचिन रविंद्र ने सीएसके को दिलाई शानदार जीत

चेन्नई। अफगानिस्तान के ‘मिस्ट्री’ स्पिनर नूर अहमद (18 रन देकर चार विकेट) के यादगार पदार्पण के बाद कप्तान रूतुराज गायकवाड़ (53 रन) और रचिन रविंद्र (नाबाद 65 रन) के अर्धशतक से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से शिकस्त दी। रचिन रविंद्र ने 45 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में दो चौके और चार छक्के जमाये। उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। पारी का आगाज करने के बजाय तीसरे नंबर पर उतरे गायकवाड़ ने 26 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और तीन छक्के जड़े।

इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंद में 67 रन की साझेदारी निभाई। सीएसके ने टॉस जीतकर नूर अहमद के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 पर रोक दिया। इसमें सीएसके लिए नूर अहमद के अलावा खलील अहमद ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए रचिन रविंद्र और गायकवाड़ के अलावा रविंद्र जडेजा ने रन आउट होने से पहले 17 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।

दर्शकों में दिखी धोनी की दीवानगी

रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर उतरे, दर्शकों के शोर से उनकी खुशी बयां हुई जो उनसे विजयी रन बनाने की उम्मीद लगाए थे क्योंकि तब जीत के लिए केवल चार रन चाहिए थे। धोनी का दर्शकों ने जोरदार अभिनंदन किया वे नाबाद रहे। रचिन रविंद्र ने छक्का जड़कर घरेलू मैदान पर टीम को जीत दिलाई।

संबंधित खबरें...

Back to top button