ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर: फेसबुक फ्रेंड ने वॉट्सएप पर किया वीडियो कॉल और हो गई न्यूड, एडिटेड वीडियो सेंड कर मांगे 50 हजार रुपए

ग्वालियर। शहर में एक व्यापारी को एडिट की हुई न्यूड वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। व्यापारी की फेसबुक फ्रेंड ने वॉट्सएप पर वीडियो कॉल की, इस दौरान वह बात करते-करते न्यूड हो गई। फेसबुक फ्रेंड ने थोड़ी देर बाद व्यापारी को वॉट्सएप पर एक वीडियो सेंड किया। इस वीडियो में लड़की के सामने व्यापारी को न्यूड दिखाया गया। इसके बाद कारोबारी से 5 हजार रुपए की मांग की गई। व्यापारी ने 5 हजार रुपए एकाउंट में सेंड कर दिए। बाद में उससे फिर 50 हजार रुपए की मांग की गई। इस पर व्यापारी ने साइबर सेल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

फेसबुक पर आई थी फ्रेंड रिक्वेस्ट

हनुमान नगर निवासी व्यापारी (40) को कुछ दिनों पहले ही फेसबुक पर अंजली अग्रवाल नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। व्यापारी ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद मैसेंजर पर दोनों की बातचीत शुरू हो गई। अंजली ने कारोबारी को बताया कि वह उसकी एक सहेली की आईडी से जुड़ा था, पसंद आने पर उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड की।

व्यापारी को दिया दोस्ती का ऑफर

व्यापारी और अंजली की मैसेंजर पर बाचतीत होने लगी। कुछ दिनों बाद अंजली ने कारोबारी से उसका वॉट्सएप नंबर मांगा। वॉट्सएप पर अंजली ने व्यापारी को दोस्ती का ऑफर दिया, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद अंजली ने उसे वॉट्सएप पर वीडियो कॉल की और अश्लील बातें करना शुरू कर दीं। बातों ही बातों में उसने कपड़े उतारना शुरू कर दिए और न्यूड हो गई। कारोबारी कुछ देर तक यह सब देखता रहा। इस दौरान उसने भी कुछ अंगों का प्रदर्शन किया। इसके बाद कॉल कट गया।

50 हजार रुपए की मांग की गई

कुछ ही देर बाद व्यापारी को एक मैसेज आया। इस मैसेज में अंजली ने व्यापरी का न्यूड वीडियो सेंड किया था। युवती ने उससे 5 हजार रुपए की डिमांड की। व्यापारी ने युवती के एकाउंट में रुपए सेंड कर दिए। इसके बाद उसे एक और कॉल आया जिसमें एक युवक ने खुद को यू ट्यूब का अफसर बताते हुए 12 हजार 500 रुपए की डिमांड की। अगले दिन व्यापारी को क्राइम ब्रांच दिल्ली के नाम से भी एक कॉल आया। इस कॉल में उससे 50 हजार रुपए की मांग की गई। तंग आकर व्यापारी ने साइबर सेल पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button