इंदौरमध्य प्रदेश

Indore news : इंदौर से खंडवा जा रही बस भेरू घाट के पास पलटी, 2 की मौत, 35 यात्री घायल

इंदौर। इंदौर से खंडवा के लिए जा रही बस सिमरोल के समीप भेरू घाट के पास हादसे का शिकार हो गई। घटना के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 35 यात्रियों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह नीचे जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। इन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल ले जाया गया है।

ब्रेक या स्टीरिंग फेल होने की आशंका

यह हादसा दोपहर तकरीबन 2:30 बजे हुआ। बस जैसे ही भेरू घाट के पास पहुंची अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना के बाद से घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है।

आईजी ग्रामीण, राकेश गुप्ता, कमिश्नर पवन शर्मा और एमवाई अधीक्षक पीएस ठाकुर भी एमवाय अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज के संबंध में जानकारी ली। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्रेक फेल या स्टीरिंग फेल होने की वजह से बस पलटकर खाई में गिरी है। हालांकि, अब तक इस संबंध में कुछ पुष्ट नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button