भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : दिन में सर्दी से थोड़ी राहत, कई शहरों में तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा; 2 फरवरी से फिर बढ़ेगा ठंड का असर

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से दिन में थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि हवाओं का रुख बदलने से दिन और रात का पारा चढ़ा है। मौसम विभाग द्वारा कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं 2 फरवरी से फिर से मौसम बदलेगा। कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।

पचमढ़ी सबसे ठंडा

पिछले 24 घंटे में पचमढ़ी में रात का तापमान 3.0 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों में रात का पारा 8 डिग्री से नीचे बना रहा। भोपाल-रतलाम में 7.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

यहां तापमान 8 डिग्री से नीचे रहा

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
पचमढ़ी 3.0
रायसेन 4.0
मंडला 4.2
उमरिया 4.8
बैतूल 5.0
खजुराहो 5.0
नौगांव 5.4
गुना 5.8
खंडवा 6.0
छिंदवाड़ा 6.0
ग्वालियर 6.2
उज्जैन 6.4
रीवा 6.5
खरगोन 7.0
राजगढ़ 7.0
दतिया 7.1
शाजापुर 7.1
भोपाल 7.2
रतलाम 7.2

यहां शीतलहर का प्रभाव रहा

मौसम विभाग के मुताबिक, खंडवा में तीव्र शीतलहर बनी रही। वहीं रीवा, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मलाजखंड, मंडला, खजुराहो, नौगांव, बैतूल, भोपाल, रायसेन, खरगोन, रतलाम, ग्वालियर एवं गुना में शीतलहर का प्रभाव रहा।

प्रमुख शहरों की स्थिति

शहर तापमान (डिग्री सेल्सियस)
ग्वालियर 6.2
भोपाल 7.2
जबलपुर 8.5
इंदौर 9.4

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button