राष्ट्रीय

दिल्ली शराब घोटाला: ED ने YSRCP सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और गिरफ्तारी की है। आंध्र प्रदेश में YSRCP सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे मगुंता राघव को ईडी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले ईडी ने हैदराबाद से ही चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था। ED अब तक इस मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

राजेश जोशी भी गिरफ्तार

ईडी ने 9 फरवरी को दिल्ली के शराब घोटाला मामले में चैरियट प्रोडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजेश जोशी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। गोवा चुनाव के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

राजेश जोशी पर आरोप है कि, उन्होंने गोवा चुनाव के लिए अपनी विज्ञापन कंपनी रथ विज्ञापन के माध्यम से आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिए कथित रूप से 30 करोड़ रुपए प्राप्त किए थे। ईडी के मुताबिक, दिल्ली में आप द्वारा नई आबकारी नीति लाए जाने के दौरान यह 30 करोड़ रुपए अवैध रूप से बनाए गए थे। बता दें कि, दिनेश अरोड़ा AAP के विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहे थे।

चुनाव में इस्तेमाल किया गया शराब घोटाले का पैसा

दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी (ED) द्वारा कोर्ट में दाखिल आरोप पत्र में एक नया खुलासा हुआ। जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि, आम आदमी पार्टी ने कथित घोटाले में एकत्रित पैसे को गोवा के विधानसभा चुनाव 2022 में इस्तेमाल किया। ईडी ने पहली बार शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को भी आरोपी बनाया।

भाजपा का आरोप है कि, दिल्ली के शराब घोटाले मामले में हुआ नया खुलासा बताता है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। पार्टी को संवैधानिक मर्यादा का ख्याल रखते हुए इनके शीर्ष नेताओं को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

ईडी ने गौतम मल्होत्रा को भी किया गिरफ्तार

बुधवार को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पंजाब के व्यवसायी गौतम मल्होत्रा को भी गिरफ्तार किया था। गौतम, शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे हैं। गौतम मल्होत्रा पर आरोप है कि वो आबकारी नीति के तहत मैन्युफैक्चरिंग कर रहे थे। इसके अलावा होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर भी थे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: ED ने चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को किया गिरफ्तार, गोवा चुनाव के दौरान पैसे लेने का आरोप

शराब घोटाले को सीएम केजरीवाल का संरक्षण: रामवीर सिंह

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि, ‘भाजपा शुरू से कह रही है कि आम आदमी पार्टी सरकार के शराब घोटाले को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संरक्षण प्राप्त है। अब तो ईडी चार्जशीट ने हमारे आरोप की पुष्टी भी कर दी है।’

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला केस में ED की बड़ी कार्रवाई, AAP नेता विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली गिरफ्तार

एलजी की सिफारिश पर हुआ था केस दर्ज

दरअसल, एलजी विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश पर दिल्ली में शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद में ईडी ने भी जांच शुरू की थी। इस मामले में जांच एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया था। इसके बाद से सीबीआई और ईडी लगातार छापेमारी कर सबूत इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button