राष्ट्रीय

बंगाल : जलपाईगुड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान माल नदी का जलस्तर बढ़ा, 8 की मौत; सामने आया भयावह Video

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान माल नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20-25 लोग अभी भी लापता हैं। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई है।

50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा ने बताया कि अचानक माल नदी में आई बाढ़ में लोग बह गए। अभी तक 8 लोगों के शव बरामद हुए हैं और करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। उन्होंने आगे कहा कि खोज और बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

जलपाईगुड़ी जिले में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान माल नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से 8 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत

अचानक बढ़ा जलस्तर

दरअसल, बड़ी संख्या में लोग मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए मल नदी में लेकर आए थे. श्रद्धालु विसर्जन के लिए नदी किनारे आए, लेकिन किनारे में पानी कम था, ऐसे में लोग प्रतिमा को थोड़ा आगे लेकर बढ़े ताकि सही से विसर्जिन हो जाए। इसी बीच अचानक नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और तेज बहाव की वजह से लोग बहने लगे। 2 मिनट के अंदर ही सबकुछ डूबने लगा। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि किनारे खड़े दूसरे लोग चाहकर भी नदी में फंसे लोगों की मदद नहीं कर पा रहे।

ये भी पढ़ें- मुंबई : बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हादसा, एंबुलेंस और 4 कारों में टक्कर; 5 की मौत, देखें Video

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया

जलपाईगुड़ी हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएमओ की ओर से ट्वीट में लिखा कि दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुए हादसे से दुखी हूं। अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button