
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं और इस बार भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं।
इस बीच, मशहूर कवि और AAP के पूर्व नेता कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की हार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें केजरीवाल से कोई सहानुभूति नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया और अब दिल्ली उससे मुक्त हो चुकी है।
‘मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं’ – कुमार विश्वास
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमार विश्वास ने कहा, “मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे। मुझे उस निर्लज्ज आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है, जिसने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है… उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है।”
गौरतलब है कि कुमार विश्वास पहले AAP के संस्थापक नेताओं में शामिल थे, लेकिन बाद में अरविंद केजरीवाल से मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
मनीष सिसोदिया की हार पर भावुक हुए कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट से हार पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें सिसोदिया की हार की खबर मिली, तो उनकी पत्नी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, “जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली तो मेरी गैर-राजनीतिक पत्नी रो पड़ीं। हम 30 साल से जानते थे कि वह राजनीति में आए हैं, लेकिन यह दिन देखना पड़ा।”
बता दें कि मनीष सिसोदिया को भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने 600 वोटों के मामूली अंतर से हराया।
कुमार विश्वास ने शेयर किया पुराना वीडियो, केजरीवाल पर निशाना
कुमार विश्वास ने दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपना एक पुराना वीडियो रिपोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने बिना किसी का नाम लिए केजरीवाल पर तंज कसा। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अहंकार ईश्वर का भोजन है। खुद को इतना शक्तिशाली मत समझो कि जिन्होंने हमें सिद्धियां दी हैं, उन्हीं को आप आंखें दिखाने लगो।”
यह वीडियो साल 2022 का है, जब कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर सत्ता के नशे में चूर होने का आरोप लगाया था।
2 Comments