दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार (7 जनवरी) को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को रिजल्ट आएगा। इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की सबसे खास बात थी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव शुक्ला का शायराना अंदाज। उन्होंने इस दौरान तीन शायरियां पढ़ीं, जो कुछ यूं है…
पहली शायरी-
कर न सके इकरार तो कोई बात नहीं,
मेरी वफा का इन्हें ऐतबार तो है,
शिकायत भले ही हो, मगर सुनना,
सहना सुलझाना हमारी आदत है।
दूसरी शायरी-
सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है,
आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज तो रू-ब-रू भी बनता है,
क्या पता हम कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है।
तीसरी शायरी-
आरोपों और इल्जामात का दौर चले, कोई गिला नहीं,
झूठ के गुब्बारों को बुलंदी मिले शिकवा नहीं।
हर परिणाम में प्रमाण देते हैं, वो शक की दुनिया को बढ़ावा देते हैं,
शक का इलाज हकीम लुकमान के पास नहीं।
क्या है चुनाव की टाइमलाइन
दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जहां बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए। 10 से 17 जनवरी तक नामांकन किया जा सकेगा। 20 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है। 5 फरवरी को सभी विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव कराए जाएंगे। इसके बाद 8 फरवरी को मतगणना होगी। बता दें, दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ दर्ज वोटरों की संख्या है, जिसमें 79 लाख महिला और 83.49 लाख पुरुष वोटर शामिल हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होगा।
दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ होंगे। 85 साल से अधिक उम्र के लोग घर से वोट डाल सकेंगे। चुनाव हम सबकी साझी विरासत है।
One Comment