आज के समय में बेरोजगार कौन है! आप सोचेंगे कि जिसके पास नौकरी नहीं है या करने को कोई काम नहीं है या यूं कहें कि जिसके अकाउंट में पैसे ही नहीं है। लेकिन क्या हो, जब एक शख्स के पास 975 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8300 करोड़ रुपए हों और वो खुद बेरोजगारी की श्रेणी में शुमार करे। चौंक गए न आप? चलिए जानते हैं कि पूरी कहानी क्या है…
क्या है पूरा मामला
यह कहानी है भारतीय मूल के बिजनेसमैने विनय हिरेमथ की, जो अमेरिका में रहते हैं। गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ, तो उन्होंने अपनी कंपनी ही बेच दी। इसके बदले उन्हें लगभग 8300 करोड़ भारतीय रुपए अदा किए गए। यह बात 2023 की है। इतने पैसे तो एक आदमी की जिंदगी भर की आमदनी कमा लेने का ख्वाब है।
975 मिलियन डॉलर (8368.59 करोड़ रुपए) में अपनी कंपनी लूम बेचने के बाद भारतीय बिजनेसमैन विनय हीरेमठ के पास पैसा, नाम और आजादी सब कुछ है। लेकिन उनके पास अब एक चीज नहीं है, वो है काम। विनय ने हाल ही में एक ब्लॉग के जरिए बताया कि कंपनी बेचने के बाद उनकी जिंदगी खालीपन और उलझन से भर गई है।
कंपनी बेचने के बाद आया खालीपन
विनय हीरेमठ ने अपनी ऑनलाइन स्क्रीन रिकॉर्डिंग टूल कंपनी लूम को 8368.59 करोड़ रुपए में बेचने के बाद अपने ब्लॉग में खुलासा किया कि उनके जीवन में अब कोई उद्देश्य नहीं बचा है। उन्होंने लिखा, “मेरे अंदर अब पैसे कमाने की चाहत खत्म हो चुकी है। मेरे पास आजादी है, लेकिन इस आज़ादी का क्या करूं, यह समझ नहीं आ रहा।” इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि कंपनी बेचने के कुछ समय बाद उनका निजी जीवन भी उथल-पुथल में पड़ गया।
क्या लिखा है ब्लॉग में
ब्लॉग में विनय ने लिखा है, ‘मैं अमीर इंसान तो बन गया हूं लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं अपने जीवन में अब क्या करूं। पिछला साल मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा। पिछले साल कंपनी बेचने के बाद अब मैं खुद को अचंभित स्थिति में पाता हूं कि मुझे फिर कोई काम नहीं करना होगा। हर चीज में मुझे कुछ नयापन लगता है, लेकिन प्रेरणादायक नहीं है। मैंने पहले ही इतना पैसा कमा लिया कि मैं नहीं जानता इसका क्या करना है।’
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच शायराना अंदाज में नजर आए मुख्य चुनाव आयुक्त
One Comment