ग्वालियर में बहोड़ापुर थाना अंतर्गत जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आनंद नगर में जिम संचालक गुरुवार सुबह के समय घर के बाहर टहल रहे थे, तभी अचानक बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। बता दें कि हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
हमलावरों ने 5 गोलियां मारी
जानकारी के मुताबिक, आनंद नगर में जिम संचालक पप्पू राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने जिम संचालक को 5 गोलियां मारी। जिससे उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने साधी चुप्पी
आनंद नगर इलाके में हत्या की घटना के बाद पुलिस ने चुप्पी साध ली है। इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है।
हमलावर मौके से फरार
जिम संचालक पप्पू राय को गोली मारने के बाद से हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि पप्पू राय की हत्या किन लोगों ने और किस वजह से की है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में कर रही है।
प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार, हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है। पप्पू राय का प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। पहले भी उन पर फायरिंग हो चुकी थी। लेकिन उस समय वे बच गए थे। लेकिन गुरुवार सुबह हमलावरों ने मौका देख पप्पू पर फायरिंग कर दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

क्षेत्र में फैली सनसनी
हत्या की वारदात के बाद से आनंद नगर में सनसनी फैल गई है। लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।