नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने पिता को लेकर हो रही राजनीतिक बयानबाजी पर बेहद आहत नजर आईं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनके बीमार और बुजुर्ग पिता के खिलाफ अपमानजनक बातें कही जा रही हैं। इस दौरान वह अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सकीं और रो पड़ीं। आतिशी का कहना था कि राजनीति में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शर्मनाक है।
पिता पर हो रहे अपमानजनक बयान से हुईं आहत
आतिशी ने कहा कि उनके पिता जीवनभर एक शिक्षक रहे हैं और अब उम्र की बढ़ती अवस्था में बीमार रहते हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पिता बिना सहारे के चल भी नहीं पाते, फिर भी उनके खिलाफ ऐसी गंदी बातें की जा रही हैं। यह न केवल मेरे पिता का, बल्कि सभी बुजुर्गों का अपमान है।”
उन्होंने बीजेपी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि राजनीति में किसी के परिवार को घसीटना और इस तरह के बयान देना बहुत घटिया हरकत है।
चुनाव जीतने के लिए हर सीमा पार कर रही है बीजेपी
आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी नेता अब व्यक्तिगत हमलों पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा, “क्या यह राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है कि एक बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति को भी निशाना बनाया जाए? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
क्या कहा था रमेश बिधूड़ी ने
विवाद की शुरुआत दो बार के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के एक बयान से हुई थी। बिधूड़ी ने एक रैली के दौरान आतिशी के सरनेम और उनके पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, “आतिशी ने अपना बाप बदल लिया, उन्होंने सरनेम बदलकर मार्लेना से सिंह कर लिया। पहले वह मार्लेना थीं और अब सिंह बन गई हैं।”
बता दें, आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी और बीजेपी की तरफ से आतिशी दिल्ली की कालकाजी सीट से आमने-सामने हैं।
One Comment