अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अल-सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ : हादसे में 9 लोगों की मौत, स्टेडियम के एंट्री गेट पर हुआ हादसा

सल्वाडोर। सेंट्रल अमेरिका के अल सल्वाडोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। अल सल्वाडोर की नेशनल सिविल पुलिस  के मुताबिक, अल सल्वाडोर में लोकल टीम का मैच था, जिसे देखने के लिए स्टेडियम में घुसने की कोशिश के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हैं, इनमें दो की हालत गंभीर है।

मृतकों में 7 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल

राष्ट्रीय सिविल पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एक शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि कस्कैटलान के मॉन्युमेंटल स्टेडियम में क्लब एलियांजा और एफएएस के बीच मैच में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। यह स्टेडियम राजधानी से लगभग 25 मील (41 किलोमीटर) पूर्वोत्तर में है। पुलिस ने बताया कि अस्पतालों में ले जाए गए घायलों में से कम से कम दो की हालत गंभीर है।

फर्स्ट ऐड ग्रुप रेस्क्यू कमांडोज के प्रवक्ता कार्लोस फ्युंटेस ने बताया, ‘‘हम नौ लोगों के मरने की पुष्टि कर सकते हैं जिनमें सात पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। हमने 500 से अधिक लोगों का उपचार किया है और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें से कुछ की हालत काफी गंभीर है।”

स्टेडियम में घुसने की कोशिश के दौरान मची भगदड़

मैच के लगभग 16 मिनट बाद खेल को स्थगित कर दिया गया और घायलों को एक सुरंग से बाहर निकालकर मैदान पर लाया गया। दर्जनों प्रशंसकों का मैदान पर भी उपचार किया गया। बता दें कि, मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में एलियांज़ा और सेंटा एना की एफएएस सबसे लोकप्रिय फुटबॉल टीमों में शामिल हैं।

अल सल्वाडोर के प्रथम डिविजन फुटबॉल के अध्यक्ष पेड्रो हर्नांडेज ने कहा कि, शुरुआती सूचना के अनुसार भगदड़ इसलिए मची क्योंकि इनके मैच को देखने के लिए स्टेडियम के गेट पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। कुछ लोग धक्का-मुक्की करके स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान भगदड़ मची। सल्वाडोर फुटबॉल महासंघ ने बयान जारी करके कहा कि जो भी हुआ उसका उन्हें खेद है और उन्होंने पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की।

2017 में हुई थी 8 लोगों की मौत

सेनेगल में डकार में फुटबॉल लीग कप के फाइनल के दौरान 2017 में स्टेडियम में भगदड़ मचने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button