भोपालमध्य प्रदेश

सीहोर में 93 लाख की अवैध शराब जब्त, दो ट्रकों में भरकर ले जाई जा रही थी 788 पेटी, ड्राइवर फरार

मध्य प्रदेश में नशामुक्ति अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच सीहोर की दोराहा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 आयशर ट्रकों को पकड़ा। दोनों ट्रकों में से कुल 788 पेटी कुल 6955.14 लीटर अंग्रेजी शराब अलग-अलग कंपनियों की जब्त की गई। जब्‍त शराब की कीमत 93 लाख 63 हजार रुपए बताई जा रही है। ट्रक भोपाल से ग्वालियर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भोपाल से ग्वालियर जा रहे थे ट्रक

दरअसल, दोराहा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब का परिवहन भोपाल से ग्वालियर तरफ किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो ट्रकों को दोराहा जोड़ के पास बीती रात को रोका, तो ट्रक चालक ट्रक भगा ले गए। पीछा करने पर बराडी जोड़ पर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गए। जब दोनों ट्रकों को चैक किया तो उनमें से 788 पेटी कुल 6955.14 लीटर अंग्रेजी शराब अलग-अलग कंपनियों की जब्त की गई। जिसकी कीमत 93 लाख 63 हजार रुपए है। पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

दोनों ट्रकों में मिली इतनी अवैध शराब

जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक डीएल 1 एलएक्स 4749 में अलग-अलग कंपनियों की कुल 395 अंग्रेजी शराब की पेटियां, जिसमें कुल अवैध शराब की मात्रा 3483.72 लीटर कीमत 50 लाख 61 हजार 600 रुपए हैं। दूसरे ट्रक क्रमांक एचआर 55 एन 5384 में अलग-अलग कंपनियों की कुल 393 अंग्रेजी शराब की पेटियां, जिसमें कुल अवैध शराब की मात्रा 3471.42 लीटर कीमती 43 लाख एक हजार 490 रुपए हैं व ट्रक पुलिस द्वारा जब्त किया गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दो ट्रक रुके नहीं, तब डीएसपी अर्चना अहीर ने वाहन से पीछाकर इन ट्रकों को रोक लिया, तब ट्रक चालक कागजात नहीं बता सके। अभी पुलिस जांच में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि शराब की तस्करी कहां से कहां ले जाने के लिए की जा रही थी।

ये भी पढ़ें: हैंडपंप के बाद नदी ने उगली शराब… बीच नदी में छिपाकर रखी थी बोतलें, नाव से पहुंची पुलिस; देखें VIDEO

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button