इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : बेखौफ बदमाशों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की, आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई; देखें Video

हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले निरंजनपुर इलाके में कुछ बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसके बाद बदमाशों ने बेखौफ होकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की।

पुलिस ने दिए सख्त निर्देश

पुलिस अधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि अब गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए कोई भी बदमाश गिरफ्तार होगा तो उस पर मामूली धारा नहीं सीधा रासुका की कार्रवाई की जाए, क्योंकि इन घटनाओं से लगातार शहर में खौफ बढ़ रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लसूड़िया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि नमन कस्बे नामक आरोपी जो कि लसूड़िया थाना क्षेत्र का बदमाश है, पहले भी कई बार गाड़ियों की तोड़फोड़ करते हुए जिसे पुलिस ने पकड़ा है। लेकिन आरोपी हमेशा पुलिस के गिरफ्त से छूट जाया करता था, क्योंकि गाड़ी की तोड़फोड़ के लिए पुलिस मामूली धाराओं में अपराध दर्ज करती है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद नमन के पुराने अपराध को निकालते हुए आरोपी पर रासुका की कार्रवाई की गई है, जिससे कि आरोपी को अब जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा। इलाके में जो बदमाशों ने खौफ फैला रखा था, उससे भी रहवासियों को निजात मिलेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button