ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

लोकसभा चुनाव के बाद केन-बेतवा के शिलान्यास की संभावना

प्रदेश में भूमि अधिग्रहण करने और निर्माण एजेंसी के लिए जून तक होगा निर्धारण

भोपाल। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की बहुप्रतिक्षित केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास कार्यक्रम लोकसभा चुनाव के बाद होने की संभावना है। इस परियोजना के लिए निर्माण एजेंसी का निर्धारण जून तक फाइनल होगा, तब तक वहां भूमि अधिग्रहण का काम भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं। हालांकि शिलान्यास का कार्यक्रम लंबे समय से टल रहा है। भाजपा सरकार और निर्वाचन आयोग दोनों ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है और भारत निर्वाचन आयोग अगले सप्ताह चुनाव तारीखों का एलान कर सकता है। इस सात आठ दिनों के अंदर पीएम का मध्य प्रदेश का कोई दौरा कार्यक्रम घोषित नहीं है।

अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परियोजना का शिलान्यास करते भी है तो उनका वर्चुअल जुड़ना ज्यादा संभव होगा। लेकिन यह बड़ी परियोजना का शिलान्यास पीएम वर्चुअल नहीं करेंगे। इसके चलते लोकसभा चुनाव के बाद परियोजना के शिलान्यास किया जा सकता है।

परियोजना के लिए 11 कंपनियों ने दिखाई रुचि

दौधन बांध निर्माण के लिए पांच मार्च तक टेंडर डाले जा सकेंगे। इसके बाद टेंडर में हिस्सा लेने वाली कंपनियों को प्री क्वालिफाई किया जाएगा। कंपनियों का कार्य अनुभव और समस्त दस्तावेजों के परीक्षण के बाद टेंडर की प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी। अब तक 11 कंपनियां हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी), एस्कान इंफ्रास्ट्रक्चर (इंडिया) लिमिटेड, दिलीप बिल्डकान, एसटीएन सहित अन्य कंपनियों ने रुचि दिखाई है।

4 डैमों पर चल रहा है काम

इस परियोजना के तहत बीना काम्प्लेक्स,कोठा बैराज, छतरपुर डैम, मढ़िया डैम निर्माण का काम चल रहा है। सिर्फ दोधन डेम निर्माण का काम अभी रुका हुआ है। इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए कंपनियों को पांच मार्च तक का समय दिया गया है।

सरकार तय करेगी तारीख

केन-बेतवा लिंक परियोजना का तेजी से काम चल रहा है। शिलान्यास की तारीख तय करने का काम सरकार का है, इस संबंध में मैं कुछ नहीं कह सकता। -प्रशस्त दीक्षित, सीईओ, केन-बेतवा लिंक परियोजना मप्र

संबंधित खबरें...

Back to top button