
एंटरटेनमेंट डेस्क। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे चर्चित और लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। ये कपल अक्सर ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। कपल ने एक दूसरे को डेट करने के बाद नवंबर 2018 में शादी की थी। कपल की वेडिंग को अब पांच साल से ज्यादा हो गए हैं और ऐसे में फैंस दीपिका और रणवीर के घर किलकारी गूंजने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दीपिका ने अब एक इंटरव्यू में बताया कि, वे फैमिली प्लानिंग के दिन का इंतेजार कर रही हैं।
हम दोनों को ही बच्चे बहुत पसंद हैं – दीपिका
एक्शन फिल्म फाइटर के रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने फैमिली प्लानिंग को लेकर ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, ‘हम दोनों को ही बच्चे बहुत पसंद हैं। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हम अपना परिवार शुरू करेंगे।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “जब मैं उन लोगों से मिलती हूं जिनके साथ मैं बड़ी हुई हूं मेरे आंटी-अंकल, फैमिली, फ्रेंड्स तो वे हमेशा कहते हैं कि मैं थोड़ी सी भी नहीं बदली। ये हमारी परवरिश के बारे में बहुत कुछ दर्शाता है।”
अपने बच्चों में ये वैल्यू चाहती हैं दीपिका
दीपिका ने आगे कहा, “इस इंडस्ट्री में फेम और पैसे से इंफ्लूएंस होना बहुत आसान है। लेकिन घर पर कोई भी मुझे सेलिब्रिटी की तरह ट्रीट नहीं करता। मैं सबसे पहले एक बेटी और बहन हूं। मैं नहीं चाहती कि इन सब चीजों में बदलाव हो। मेरा परिवार मुझे जमीन से जोड़े रखता है, रणवीर और मुझे उम्मीद है कि हम अपने बच्चों को भी वही वैल्यू दे पाएंगे।”
6 साल पहले की थी शादी
दीपिका और रणवीर की मुलाकात गोलियों की रासलीला – रामलीला के सेट पर हुई थी। जिसके बाद दोनों को प्यार हुआ और कुछ समय तक डेट करने के बाद 14 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमा में दोनों ने सात फेरे लिए।
दीपिका और रणवीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2023 में वह फिल्म ‘पठान’ और जवान में नजर आईं थीं। साल 2024 में एक्ट्रेस की फाइटर रिलीज होने को तैयार है। वहीं, रणवीर सिंह को भी 2023 में दो साल बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। कपल ‘कॉफी विद करण’ में भी नजर आए थे। हालांकि, शो में बातचीत को लेकर दोनों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। वहीं सिंघम अगेन में दीपिका साल 2021 के बाद पहली बार रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- कोई मिल गया… ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू को बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, कहा- Will you marry me
One Comment