ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Deepika Padukone : पिता के दबाव में सुबह 5 बजे उठकर करती थीं बैडमिंटन की प्रैक्टिस, मॉडलिंग करियर के लिए छोड़ी पढ़ाई; इस हॉलीवुड एक्टर की दीवानी हैं दीपिका

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस के पिता चाहते थे कि वे उनकी तरह बैडमिंटन में करियर बनाएं। इसके लिए वे सुबह 5 बजे से प्रैक्टिस किया करतीं थीं। नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेलने के साथ एक्ट्रेस ने मॉडलिंग में भी खूब नाम कमाया। जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो वहां भी छा गईं। आज वे बॉलीवुड की मौजूदा टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के बैडमिंटन प्लेयर से बॉलीवुड की सुपरस्टार बनने तक का सफर।

डेनमार्क में हुआ दीपिका का जन्म

5 जनवरी 1986 को दीपिका पादुकोण का जन्म डेनमार्क में हुआ था। उनके पिता प्रकाश पादुकोण भारत के मशहूर बैडमिंटन प्लेयर हैं, जबकि उनकी मां उज्जवला एक ट्रैवल एजेंट हैं। दीपिका की एक छोटी बहन अनीशा भी है। दीपिका 1 साल की थीं, जब उनकी फैमिली भारत आकर बस गई।

सुबह 5 बजे उठकर करती थीं बैडमिंटन की प्रैक्टिस

दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर थे। इसलिए वे हमेशा से चाहते थे कि दीपिका भी उन्हीं की तरह बैडमिंटन में अपना करियर बनाए। लेकिन दीपिका को बैडमिंटन में कोई दिलचस्पी नहीं थी। जब पिता ने दबाव बनाया तो दीपिका रोज सुबह 5 बजे उठकर पिता के साथ बैडमिंटन की प्रैक्टिस किया करती थीं। बैडमिंटन प्रैक्टिस रंग लाई और दीपिका ने कई बार नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेला।

एक दिन दीपिका ने हिम्मत कर पिता को मन की बात बता दी की वे बैडमिंटन नहीं खेलना चाहती। खुशकिस्मती थी कि उनके पिता मान गए और दीपिका ने बैडमिंटन छोड़ दिया।

लियोनार्डो की तस्वीर चूम कर सोती थीं दीपिका

बचपन से ही दीपिका पादुकोण हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की बहुत बड़ी फैन थीं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके कमरे में लियोनार्डो की तस्वीर होती थीं, जिन्हें वो रोज सोने से पहले चूमा करती थीं।

मॉडलिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई

बैडमिंटन छोड़ने के बाद ही दीपिका ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। वो कोरियोग्राफर और फैशन स्टाइलिस्ट प्रसाद बिदापा के लिए मॉडलिंग किया करती थीं। एक समय ऐसा आया जब दीपिका को कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट मिलने लगे, जिससे उनका पढ़ाई और मॉडलिंग के बीच तालमेल बैठाना मुश्किल होने लगा। जिसके बाद दीपिका ने पढ़ाई छोड़ दी और मॉडलिंग पर फोकस किया। जिसके बाद उन्हें किंगफिशर मॉडल अवॉर्ड में मॉडल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था।

ओम शांती ओम से मिली पहचान

दीपिका की पहली डेब्यू फिल्म कन्नड़ भाषा की ऐश्वर्या थी। जो 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भले ही वे लीड रोल में थीं लेकिन उन्हें इस फिल्म से फेम नहीं मिला। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ओम शांति ओम में शांतिप्रिया का रोल निभाने के बाद हर कोई दीपिका को जानने लगा। फिल्म 2007 की ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्में दी कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, चांदनी चौक टू चाइना, ब्रेक के बाद, खेले हम जी जान से।

दीपिका की हिट फिल्में

एक्ट्रेस की हिट फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने कॉकटेल, रेस 2, चेन्नई एक्सप्रेस और ये जवानी है दीवानी, गोलियों की रासलीला : राम-लीला, पद्मावत, पठान, जवान जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। इसके साथ ही दीपिका पहली इंडियन सेलिब्रिटी हैं, जो लिवाइस की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हैं।

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्में

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में टॉप पर है। साल 2024 में दीपिका फाइटर, कल्कि 2898 एडी, सिंघम रिटर्न्स जैसी बिग बजट फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

ये भी पढ़ें – शादी के 5 साल बाद बेबी प्लान कर रहे दीपिका और रणवीर..! एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- ‘हम अपनी फैमिली शुरू…’

संबंधित खबरें...

Back to top button