
नई दिल्ली। देश के सबसे सम्मानित बिजनेसमैन में से एक रतन टाटा भी डीपफेक का शिकार हो गए हैं। इस बात की पुष्टी खुद रतन टाटा ने की है। उन्होंने अपने सोशल मीडियो एकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए वीडियो को फेक बताया है। दरअसल, रतन टाटा के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें रिस्क फ्री और 100 प्रतिशत गारंटी के साथ “बढ़ा-चढ़ाकर निवेश” करने का सुझाव दिया जा रहा है।
रतन टाटा ने स्टोरी की शेयर
रतन टाटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम यूजर सोना अग्रवाल की पोस्ट की आलोचना की है। रतन टाटा ने इस वीडियो और उसके नीचे लिखे मैसेज के स्क्रीनशॉट पर ‘फेक’ लिखकर उसे शेयर किया है।
शेयर किया गया इंटरव्यू का फेक वीडियो
सोना अग्रवाल नाम की इंस्टा यूजर ने फर्जी वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में जो महिला नजर आ रही है, वह खुद को टाटा की मैनेजर बता रही है। शेयर किए गए वीडियो के साथ लिखा गया था,”भारत में सभी के लिए रतन टाटा की एक सिफारिश। आपके पास 100 परसेंट गारंटी के साथ रिस्क फ्री होकर आज ही अपने निवेश को बढ़ाने का मौका है। इसके लिए अभी चैनल पर जाएं।’’ बता दें कि, वीडियो में लोगों के खाते में पैसे जमा होने के मैसेज भी दिखाए गए हैं। निवेश की सिफारिश करने वाले वीडियो में रतन टाटा के फेक इंटरव्यू का इस्तेमाल किया गया है।
क्या होता है डीपफेक
नकली मीडिया कंटेंट बनाने के लिए डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। वीडियो और अन्य डिजिटल कंटेंट में चेहरों की अदला-बदली करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस AI Generated टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से फेक इमेज से लेकर फेक वीडियो और ऑडियो भी बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna के बाद Deepfake का शिकार हुईं Alia Bhatt, एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल; डराने लगा है AI