ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

झाबुआ में ‘हलमा उत्सव’ : CM शिवराज कंधे पर गैती लेकर श्रमदान करने पहुंचे, कहा- हलमा की इस परंपरा को MP में लागू करेंगे

झाबुआ। झाबुआ जिले में हाथीपांवा में आयोजित विकास और सेवा के अद्भुत आयोजन ‘हलमा उत्सव’ एवं विकास यात्रा के समापन समारोह में श्रमदान करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान गैती लेकर पहुंचे। हलमा परंपरा के तहत गैंती लेकर हेलिकॉप्टर से उतरे सीएम। कहा- समन्वय, साझेदारी और परमार्थ की अद्भुत परंपरा है। भील समाज की यह महान परंपरा सामूहिकता से विश्व कल्याण का रास्ता दिखा रही है और अक्षय विकास का मॉडल हमें बता रही है। सीएम ने हलमा परंपरा के तहत जल, जंगल और जमीन के संरक्षण, संवर्द्धन हेतु श्रमदान किया।

जनता को भटकना नहीं पड़ा : सीएम

सीएम ने कहा- हमारी विकास यात्रा गांव-गांव में गई। झाबुआ जिले की 375 ग्राम पंचायतों के 813 गांवों में तथा 5 नगर पालिकाओं के 78 वार्डों में 3 विकास रथ गए। इस दौरान 18,888 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 16,854 स्वीकृत किए गए। जनता को भटकना नहीं पड़ा। विकास यात्रा के दौरान 5,008 करोड़ के लोकार्पण और 13,181 करोड़ लागत के 857 कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

सीएम ने ऐलान किया कि झाबुआ और अलीराजपुर जिले में नामातंरण, बंटवारा संबंधित राजस्व की समस्याओं के निपटारे के लिए 27 फरवरी से 17 मार्च तक गांव-गांव कैंप लगाए जाएंगे।

हलमा से दुनिया को सीखना चाहिए : सीएम

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा- “परहित सरिस धर्म नहीं भाई” हलमा परमार्थ की अद्भुत परंपरा है। पूरा गांव मिलकर खेती में सहायता कर रहा है, एक आव्हान पर कुआं खोद रहा है। यही तो भारत की वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा है। हलमा से दुनिया को सीखना चाहिए। इसमें जब कोई खेती में पिछड़ जाता था, तो लोग मदद करने आ जाते थे। कोई कुआं खोद रहा या मकान बना रहा है और हलमा के अंतर्गत आह्वान किया, तो गांव सहायता के लिए आ जाता था। मैं इस जनजाति परंपरा को नमन करता हूं।

हमने संकल्प लिया है कि हलमा की इस परंपरा को पूरे मध्यप्रदेश में लागू करेंगे। समाज और सरकार के साथ मिलकर इसके लिए जरूरी प्रयास करेंगे। जल संरचनाएं बनाएंगे, पेड़ लगाएंगे।

सब मिलकर प्रदेश के विकास में प्रयास करें : सीएम

सीएम ने कहा मोदी जी की सरकार किसान को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए देती है। हमारी मध्य प्रदेश सरकार इसमें 4 हजार और जोड़ती है। लाड़ली बहना योजना में प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलेंगे। इस तरह गरीब परिवार समृद्ध बनेगा। इससे कुपोषण का अंत होगा जब हमारे गरीब परिवार संपन्न होंगे, तो प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी। आइए, हम सब मिलकर प्रदेश के विकास में एक साथ प्रयास करें।

बहनों के सशक्तिकरण से ही परिवार-प्रदेश सशक्त होगा

बहनों के सशक्तिकरण से ही परिवार, समाज, प्रदेश और देश सशक्त होगा। इसलिए मैंने लाडली बहना योजना बनाई है। इसमें हमारी बहनों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह यानी साल में 12 हजार रुपएदिए जाएंगे। लाड़ली बहना योजना के फॉर्म 5 मार्च से भरना प्रारंभ हो जाएंगे। मार्च, अप्रैल में फार्म भरे जाएंगे और मई में इनका परीक्षण होगा तथा जून से योजना की राशि आपके खाते में आना प्रारंभ हो जाएगी।

सीएम ने पेसा कानून समझाया

सीएम ने समझाते हुए बताया कि पेसा कानून जनजातीय भाई-बहनों को जल, जंगल और जमीन के अधिकार देता है। इसके तहत तय किया गया है कि हर साल पटवारी और फॉरेस्ट गार्ड खसरा और जमीन की नकल लेकर आएंगे और बताएंगे कि कौन सी जमीन किसके नाम है। ताकि गड़बड़ी होने पर पता लग सके। सीएम ने ग्राम सभा की अनुमति के बिना कोई भी जमीन नहीं ली जाएगी। छल-कपट और धर्मांतरण का कुचक्र चलाकर जनजातीय भाई-बहनों की जमीन हड़पने वालों से ग्रामसभा हस्तक्षेप कर जमीन वापिस दिलाएगी।

272 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

बता दें कि शनिवार शाम से दो दिवसीय हलमा (सामूहिक श्रमदान) की शुरुआत हुई है। कल गोपालपुरा हवाई पट्टी पर शिवगंगा के इस आयोजन का शुभारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया था। रविवार सीएम ने झाबुआ में विकास यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में 272 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान मध्य प्रदेश में 5 से 25 फरवरी तक चली विकास यात्रा के रिपोर्ट कार्ड का विमोचन किया गया।

झाबुआ में विकास यात्रा के समापन पर सीएम ने 272 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

  • सीएम ने शिवराज ने झाबुआ में आयोजित ‘हलमा उत्सव’ एवं विकास यात्रा के समापन समारोह में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
  • सीएम ने झाबुआ में ‘हलमा उत्सव’ एवं ‘विकास यात्रा’ के समापन समारोह में विभिन्न विभागों, संस्थाओं व स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन कर उनका उत्साह बढ़ाया।
  • सीएम ने झाबुआ में ‘हलमा उत्सव’ एवं ‘विकास यात्रा’ के समापन समारोह में मध्यप्रदेश में 5 से 25 फरवरी तक चली विकास यात्रा के रिपोर्ट कार्ड का विमोचन किया।

 

मध्य प्रदेश में 5 से 25 फरवरी तक चली विकास यात्रा के रिपोर्ट कार्ड का विमोचन किया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button