
इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक बार फिर किलकारियां गूंजी हैं। ‘जमुना’ नामक बंगाली बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। नन्हें मेहमानों के आने से इंदौर जू प्रबंधन काफी खुश है। मां तीनों बच्चों का ध्यान रख रही है। बाघिन ‘जमुना’ ने इससे पहले 5 बार नन्हें मेहमानों को इंदौर कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जन्म दे चुकी हैं।
बंगाली टाइगर की संख्या हुई 11
इंदौर प्राणी संग्रहालय में बंगाली टाइगर की संख्या बढ़कर 11 पहुंच गई है। बात की जाए लायन फैमिली की तो उसके 10 सदस्य इंदौर प्राणी संग्रहालय में है। विडाल फैमिली के कुल 21 सदस्य अब प्राणी संग्रहालय में मौजूद है।
#इंदौर_ब्रेकिंग – कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक बार फिर गूंजी किलकारी, 'जमुना' नामक बंगाली बाघिन ने दिया तीन शावकों को जन्म, इंदौर के चिड़ियाघर में बंगाली टाइगरों की संख्या हुई 11; देखें VIDEO#Indore #TigerCub #IndoreZoo #PeoplesUpdate #MPNews #KamlaNehruPraniSangrahalaya pic.twitter.com/q2y2CzBcDo
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 27, 2023
देश के टॉप 10 स्मॉल जू में शामिल है इंदौर का प्राणी संग्रहालय
गौरतलब है कि इंदौर में प्रदेश का सबसे बड़ा व सबसे पुराना कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय 1974 में शुरू हुआ था। संग्रहालय पहले 17 एकड़ में फैला था, लेकिन 1999 में आसपास के कैदी बाग की 34 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिए जाने के बाद इसका क्षेत्रफल बढ़कर 51 एकड़ हो गया है। यह देश के 192 मान्यता प्राप्त चिड़िय़ाघरों में से शामिल है। सेंट्रल जू अथॉरिटी के नियमों के हिसाब से जू की चार कैटेगरी मिनी, स्मॉल, मीडियम और लार्ज होती हैं। इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय स्मॉल कैटेगरी में आता है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर Zoo में आए नए मेहमान, बाघिन सुंदरी ने तीन शावकों को दिया जन्म, देखें VIDEO