ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 53 प्रत्याशियों के नाम घोषित; जानिए किसे मिला कहां से टिकट

रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 53 प्रत्याशियों को टिकट मिले हैं। अब केवल 7 प्रत्याशियों का नाम आना बाकी है। इससे पहले नवरात्रि के पहले दिन पहली सूची जारी की गई थी, जिसमें 30 प्रत्याशी घोषित किए गए थे। छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं।

अरुण वोरा को दुर्ग से मिला टिकट

दूसरी सूची में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत मोतीलाल वोरा के पुत्र अरुण वोरा का नाम भी शामिल है। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, अरुण वोरा को दुर्ग शहर से उम्मीदवार बनाया गया है। वोरा वर्तमान में इस सीट से विधायक भी हैं। कांग्रेस ने अपनी प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता रामपुकार सिंह को पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र, विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम और शैलेश पांडे को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।

90 सीटों पर दो चरणों में होगा मतदान

छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है। वहीं, भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है। राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी। वहीं, भाजपा को इस चुनाव में 15 सीटें हासिल हुई थीं।

देखें लिस्ट…

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी : छत्तीसगढ़ में 30 नामों पर लगी मुहर, पाटन से चुनाव लड़ेंगे CM बघेल; तेलंगाना में 55 लोगों को मिला टिकट

संबंधित खबरें...

Back to top button