अन्यमनोरंजन

देबिना बैनर्जी और गुरमीत चौधरी ने रिवील किया बेटी का नाम, इंस्टाग्राम पर बनाया स्पेशल अकाउंट

टीवी टाउन के फेमस कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी कुछ दिनों पहले ही बेटी के माता-पिता बने हैं। अब सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी न्यू बॉर्न बेबी का नाम भी अनाउंस किया है। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी का पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है। दोनों 3 अप्रैल 2022 को पेरेंट्स बने थे।

ये रखा है नन्हीं परी का नाम

नन्हीं परी के फोटोशूट की फोटो शेयर करते हुए देबिना ने कैप्शन में लिखा, “हैलो वर्ल्ड, हमने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा है।” देबिना ने आगे अपनी बेटी के सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देते हुए लिखा, “इंस्टाग्राम पर हमारी प्यारी बेटी लियाना चौधरी (@lianna_choudhary) का स्वागत है।”

नाम का है ये मतलब

बेटी का नाम लियाना तो रख दिया गया है। इसका मतलब कोमलता और नाजुक से होता है। तो इस हिसाब से बच्ची का नाम बिलकुल सही है। क्योंकि अभी वह फूल की कोमल पंखुड़ी के समान ही नाजुक है।

फैंस से मांगे थे बच्ची के नाम को लेकर सुझाव

डिलीवरी के बाद उन्होंने हॉस्पिटल से रिकॉर्ड करके एक ब्लॉग शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा, “हमें एक अक्षर मिला है और हमें उस अक्षर से शुरू होने वाले बच्चों के नामों के बारे में सोचना है।” जिसके बाद उन्होंने अपने हाथों से एल की शेप बनाया।


देबिना ने आगे कहा, “हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि एल से कोई नाम बताएं जिसका संस्कृत में अच्छा मीनिंग हो।” उन्होंने यह भी कहा कि वह बेटी का निक नेम ए (A) से शुरु होने वाले अक्षर से रखना चाहती हैं।

2011 में हुई थी शादी

देबिना और गुरमीत ने इससे पहले एक क्लिप पोस्ट की जिसमें उनकी बच्ची के छोटे हाथ की एक झलक दिखाई दे रही है। उन्होंने लिखा, “ग्रैटिट्यूड के साथ हम इस दुनिया में हमारी” बेबी गर्ल “का स्वागत करते हैं। 3.4.2022। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। प्यार और आभार। गुरमीत और देबिना।” गुरमीत और देबिना ने 2011 में शादी की थी।

ये भी पढ़ें- घर आई एक नन्ही परी: मां बनीं देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी ने वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी

संबंधित खबरें...

Back to top button