इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : फैक्ट्री में हुई थी कर्मचारी की जलने से मौत, संचालक-बेटे और नौकर ने हादसा दिखाने के लिए पटरी पर फेंका शव; तीनों गिरफ्तार

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक मजदूर की फैक्ट्री में हुई मौत को हादसा दिखाने की कोशिश की गई। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही एक युवक का रेलवे ट्रैक पर शव मिला था और आत्महत्या की आशंका जताई जा रही थी। वहीं अब इस मामले में खुलासा हुआ है कि, उसकी फैक्ट्री में काम करने के दौरान जलने से मौत हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

जांच अधिकारी स्वराज डाबी ने बताया कि, मृतक का नाम प्रद्युमन पाल है। वो सुखलिया सेक्टर डी में एक प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। जहां 30 जुलाई की रात फैक्ट्री में प्लास्टिक के गत्ते बनाने की मशीन पर काम कर रहा था। उसी दौरान मशीन गर्म हो जाने की वजह से अचानक मशीन में ब्लास्ट हो गया और प्रदीप पर पूरा प्लास्टिक चिपक गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

पुलिस को की गुमराह करने की कोशिश

फैक्ट्री मालिक ने तुरंत अपने बेटे को मौके पर बुलाया और घटना को छुपाने के लिए प्रद्युमन को मृत अवस्था में बाइक पर बिठाया और उसे रेलवे ट्रैक पर ले जाकर फेंक दिया। उसकी साइकिल भी उन्होंने वहां फेंक दी। इस मामले में फैक्ट्री मालिक हरीश चौहान, उसका बेटा विवेक चौहान और नौकर शामिल था। इस घटना को ट्रेन हादसा बताकर वह पुलिस कार्रवाई से बचना चाहते थे। हालांकि, पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य साक्ष्य के आधार पर मामले का खुलासा किया। पीएम रिपोर्ट में भी युवक की मौत कटने से नहीं बल्कि जलने से होने की बात सामने आई थी। वहीं पुलिस ने घटना छुपाने के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1687357332605288448?t=v-ldq0XWMv99oMkZeFnbAA&s=08

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button