ताजा खबरराष्ट्रीय

शिवसेना के सिंबल के लिए हुई 2 हजार करोड़ रुपए की डील, संजय राउत का बड़ा आरोप

मुंबई। शिवसेना का सिंबल (तीर-कमान) और नाम छिनने के उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सिंबल और नाम के लिए 2,000 करोड़ की डील हुई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मुझे विश्वास है कि चुनाव चिह्न और पार्टी (शिवसेना) का नाम हासिल करने के लिए 2 हजार करोड़ की डील हुई है। यह शुरुआती आंकड़ा है, लेकिन 100 फीसदी सच है। उन्होंने लिखा- देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। बहुत जल्द ही इसके बारे में बड़े खुलासे होंगे।

17 फरवरी को EC ने सुनाया फैसला

बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 17 फरवरी 2023 को शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न शिंदे गुट को दे दिया था। उद्धव गुट को मशाल चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है। शिंदे गुट ने EC के इस फैसले को बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत बताया था, जबकि उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया था। उन्होंने कहा था कि इसकी स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार थी। देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। राउत ने कहा था कि हमसे कहा गया था कि नतीजा हमारे पक्ष में होगा। राउत ने ट्वीट किया था- अब एक चमत्कार हो गया है। लड़ते रहो। ऊपर से नीचे तक करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए हैं। हमें फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जनता हमारे साथ है। उद्धव गुट ने चुनाव आयोग के फैसले को पूर्व नियोजित बताया है।

सुप्रीम कोर्ट जाएगा उद्धव गुट

चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट सुप्रीम कोर्ट जा रहा है। वह ऑनलाइन अर्जी दाखिल करने वाला है। शिंदे गुट इससे पहले ही कैविएट दाखिल कर चुका है। कैविएट का मतलब यह होता है कि किसी भी मामले में फैसला लेने से पहले उन्हें भी पक्ष रखने का मौका दिया जाए।

यह भी पढ़ें एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना, निर्वाचन आयोग ने दी मान्यता, उद्धव से छिना तीर-कमान निशान

संबंधित खबरें...

Back to top button