ताजा खबरराष्ट्रीय

एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना, निर्वाचन आयोग ने दी मान्यता, उद्धव से छिना तीर-कमान निशान

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग (EC) ने एकनाथ शिंदे  वाले धड़े को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी है। इसके साथ ही शिंदे गुट को तीर-कमान चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। पार्टी पर नियंत्रण के लिए चली लंबी लड़ाई के बाद 78 पृष्ठों के अपने आदेश में, आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को राज्य में विधानसभा उपचुनावों के पूरा होने तक मशाल चुनाव चिह्न रखने की अनुमति दी।

शिंदे गुट के पक्ष में पड़े 76% वोट

निर्वाचन आयोग ने कहा कि वर्ष 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना के 55 विजयी उम्मीदवारों में से एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले विधायकों के पक्ष में लगभग 76 फीसदी वोट पड़े। महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना के विजयी उम्मीदवारों के पक्ष में मिले मतों से 23.5 प्रतिशत मत उद्धव ठाकरे धड़े के विधायकों को मिले थे।

शिंदे बोले- बालासहेब की विचारधारा की जीत

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने फैसले को लेकर कहा कि यह बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत है। उन्होंने कहा- मैं निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देता हूं। लोकतंत्र में बहुमत का महत्व होता हैं। हमारी शिवसेना वास्तविक है। हमने बालासाहेब के विचारों को ध्यान में रखते हुए पिछले साल महाराष्ट्र में (भाजपा के साथ) सरकार बनाई।

संजय राउत बोले- फैसला लोकतंत्र की हत्या

निर्वाचन आयोग के इस फैसले को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के तौर पर मान्यता देने का निर्वाचन आयोग का फैसला ‘लोकतंत्र की हत्या’ है। उन्होंने कहा- हमारी पार्टी ‘लोगों के पास जाएगी।’ राज्यसभा सदस्य ने कहा कि निर्वाचन आयोग का फैसला उम्मीद के मुताबिक था और उन्हें आयोग पर भरोसा नहीं था। पार्टी पर नियंत्रण के लिए लंबी लड़ाई के बाद 78 पृष्ठों के अपने आदेश में, आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को राज्य में विधानसभा उपचुनावों के पूरा होने तक ‘मशाल’ चुनाव चिह्न रखने की अनुमति दी।

यह भी पढ़ें ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला गैंग पकड़ाया, गिराहे के 4 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button