अंतर्राष्ट्रीय

बाल-बाल बचे PAK के पूर्व पीएम इमरान खान, उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; ये है वजह

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को ले जा रहे एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के मुताबित पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के विमान ने उड़ान भरी ही थी कि पांच मिनट बाद विमान संतुलन खोने लगा। जिसके बाद पायलट ने आनन-फानन में कंट्रोल टॉवर से संपर्क किया और विमान को इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने में कामयाब रहे। बाद में उन्होंने सड़क मार्ग से गुजरांवाला की यात्रा की।

क्यों लौटा इमरान का विमान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान खान एक रैली को संबोधित करने के लिए गुजरांवाला जा रहे थे। इसी दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। पीटीआई (PTI) नेता अजहर मशवानी के मुताबिक, विमान खराब मौसम के कारण टेकऑफ के तुरंत बाद इस्लामाबाद लौट आया। विमान में किसी तकनीकी खराबी की रिपोर्ट गलत है।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग

गुजरांवाला पहुंचते ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित किया और चेतावनी दी कि अगर देश और अर्थव्यवस्था को मौजूदा सरकार के तहत बचाना है तो आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि, मैं उन लोगों को संबोधित कर रहा हूं जिनके पास ताकत है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि यह सरकार किस तरह इस देश और अर्थव्यवस्था को नीचे ले जा रही है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की अपनी मांग दोहराते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ऐसा नहीं कराती है तो उनके उनके आह्वान पर शांतिपूर्ण सड़कों पर उतरेंगे या फिर जबरन चुनाव करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान: काबुल में ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर, तीन लोगों की मौत

इमरान खान पर अदालत की अवमानना का आरोप

इमरान खान एक महिला जज के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के लिए अदालत की अवमानना के आरोपों का सामना कर रहे हैं। कोर्ट ने इमरान के खिलाफ अवमानना के मामले में उनके जवाब को असंतोषजनक बताते हुए अभियोग तय करने का फैसला किया है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button