
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने कलेक्टर को फर्जी फोन कॉल कर होटल को सील करने का आदेश देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी ने एक होटल में खाना खाने के बाद सीधे इंदौर कलेक्टर को फोन लगाकर कहा कि, मैं सीएम हाउस से बोल रहा हूं। इस होटल को जल्दी सील कर दो। वहीं कलेक्टर द्वारा नंबर वेरीफाई करने के बाद क्राइम ब्रांच और विजय नगर पुलिस ने कर्णावत भोजनालय पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
क्या है पूरा मामला
टीआई रविंद्र गुर्जर ने बताया कि, विजय नगर थाना पुलिस को क्राइम ब्रांच ने कर्णावत भोजनालय बूंदनी सीहोर के जेत गांव के रहने वाले आरोपी ललित चौहान पिता पवन चौहान के बारे में जानकारी दी।
आरोपी का कहना है कि, होटल संचालक द्वारा एक थाली में एक ही व्यक्ति को खाना खिलाना का नियम है। लेकिन वहां तीन लोग एक साथ एक ही थाली में खाना खा रहे थे। जिसके कारण होटल संचालक से उसका विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने पहले पुलिस कंट्रोल रूम को फोन लगाया और उसके यहां से कलेक्टर का नंबर लिया। जिसके बाद सभी को फोन लगाते हुए धमकाने लगा। उसने इंदौर थाना प्रभारी के नंबर लिए और सभी को फोन लगाकर कहने लगा कि, सीएम हाउस से बोल रहा हूं। यहां पर कार्रवाई करना है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच और विजय नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
तीन अलग-अलग थाना प्रभारी के नंबर लिए
आरोपी की बातों से पुलिस कंट्रोल रूम को मामला थोड़ा गड़बड़ लगा। आरोपी कभी विजय नगर थाना प्रभारी का नंबर मांग रहा था, तो कभी किसी और थाना प्रभारी का। उसे यह भी नहीं पता था कि, कमिश्नर प्रणाली में कितने जोन हैं, कौनसे जोन में कौनसा थाना लगता है और वहां का टीआई कौन है। उसने कंट्रोल रूम पर करीब 7 से 8 बार फोन लगाया।
#इंदौर – खाना खाने के बाद हुआ विवाद तो #कलेक्टर को फोन लगाकर #होटल सील करने को कहा, फोन पर बोला- सीएम हाउस से बोल रहा हूं, क्राइम ब्रांच ने युवक को लिया हिरासत में, सीहोर जिले के जैत का निवासी है आरोपी ललित चौहान, विजय नगर थाने में दर्ज हुआ मामला, देखें video@IndoreCollector… pic.twitter.com/bry3FdVQbH
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 8, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)