ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

शिवराज ने शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र : कहा- पहले साल 70%, दूसरे साल से मिलेगा 100% वेतन

वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी, गुरुमंत्र देते हुए बोले- अपने अंदर के विद्यार्थी को मरने न दें शिक्षक

भोपाल। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों को बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। पीएम मोदी ने प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों को ‘गुरुमंत्र’ देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने में शिक्षकों की अहम भूमिका होने वाली है और शिक्षक कभी भी अपने भीतर के विद्यार्थी को मरने न दें, क्योंकि यही उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने भी संबोधित किया।

शिवराज बोले- कांग्रेस सरकार की गलती सुधारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के फैसले को पलटते हुए घोषणा की कि शिक्षकों को अब पहले साल 70 फीसदी और दूसरे साल 100 फीसदी वेतन दिया जाएगा। सीएम ने नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वे आज एक फैसला और कर रहे हैं, एक काम जो पिछली सरकार ने गलत किया था, उसको थोड़ा सुधार रहे हैं। अब पहले साल शिक्षकों को 70 फीसदी और दूसरे साल 100 फीसदी सैलरी दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि चार हिस्सों में बांटना उन्हें न्याय नहीं लगता, तरसा- तरसा के देना ठीक नहीं लगता, इसलिए पहला साल अपनी (शिक्षकों की) परीक्षा का है तो 70 फीसदी और दूसरे साल अच्छा पढ़ाएं तो 100 फीसदी वेतन।

शिक्षकों की शिक्षा देश का भविष्य संवारेगी : पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और भारतीय मूल्यों के संवर्धन के लिए नई शिक्षा नीति लागू की गई है। इसे प्रभावी रूप से लागू करने में शिक्षकों की भूमिका बहुत अहम है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी माता और शिक्षक की सबसे अहम भूमिका होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे आप लोगों के हृदय में आपके शिक्षक बसे हुए हैं, वैसे ही आप लोग भी विद्यार्थियों के हृदय में बसने का प्रयास करें।

शिक्षकों की दी गई शिक्षा देश का भविष्य संवारेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे अपने भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने नहीं देते। साथ ही उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से भी यही अपेक्षा करते हुए कहा कि यही गुण उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।

MP ने शिक्षा के क्षेत्र में मारी ऊंची छलांग : पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी का नाम लिए बगैर कुछ प्रदेशों की सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि मध्य प्रदेश ने बिना शोर मचाए और विज्ञापनों पर एक भी पैसा लुटाए बगैर शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ऊंची छलांग मारी है और ऐसी सफलता के लिए शिक्षा के प्रति भक्तिभाव की सर्वाधिक आवश्यकता है। मध्यप्रदेश के लगातार प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रदेश ने‘नेशनल अचीवमेंट सर्वे’ में शिक्षा की गुणवत्ता के क्षेत्र में 17वें पायदान से छलांग लगाते हुए 5वें पायदान पर अपना स्थान बनाया है। प्रदेश ने ये इतनी बड़ी उपलब्धि बिना शोर मचाए और बिना विज्ञापनों पर पैसा खर्च करते हुए हासिल की है। चुपचाप ऐसे कार्यों के लिए समर्पण और शिक्षा के प्रति भक्तिभाव की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र की इस‘मौनसाधना’के लिए प्रदेश के विद्यार्थी, शिक्षक और सरकार बधाई के पात्र हैं। पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में 22 हजार 400 से ज्यादा शिक्षक पदों पर नियुक्तियां हुई हैं। कुल नई भर्तियों में से आधे आदिवासी क्षेत्रों में नियुक्त होंगे, जिसका सर्वाधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को होगा।

ये भी पढ़ें: MP News : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व 93.18 फीसदी अंकों के साथ देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ टाइगर रिजर्व बना, CM शिवराज ने दी बधाई

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button