ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : समरधा रेंज के भानपुर बीट में मिला भालू का शव, सभी अंग सुरक्षित, जांच में जुटा वन विभाग

भोपाल। राजधानी भोपाल वन मंडल के अंतर्गत समरधा रेंज के भानपुर बीट में एक भालू का शव मिला है। वन विभाग की टीम को शनिवार रविवार की दरमियानी रात गस्त के दौरान बीट भानपुर के कक्ष क्रमांक RF 215 में झोली नाला के पास एक भालू मृत अवस्था में मिला था। जिसे आज वरिष्ठ अधिकारियों के मौका निरीक्षण के बाद वन विहार भोपाल में लाया गया। वहीं वन विभाग जांच में जुट गया है। बता दें कि इसी रेंज में पिछले रविवार यानी 16 जुलाई को भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

वन विहार भोपाल में किया पोस्टमार्टम

जानकारी के मुताबिक, वन विहार भोपाल में मृत भालू के शव का पशु चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. प्रशांत देशमुख, एवं डॉ. अमित ओड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। मृत भालू के सभी अंग सुरक्षित पाए गए है। वहीं पोस्टमार्टम के दौरान भालू के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

भालू का किया अंतिम संस्कार

पशु चिकित्सकों द्वारा मृत भालू के शव का पोस्टमार्टम के बाद राजेश खरे वन संरक्षक वन वृत्त भोपाल, आरएस भदौरिया उपवनमंडल अधिकारी भोपाल, सुनील सिन्हा उपसंचालक वन विहार भोपाल, शिवपाल पिपरदे वन परिक्षेत्र अधिकारी समरधा एवं अन्य वन दल की उपस्थिति में भालू के शव का दाह संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें- भोपाल में बाघ के बाद भालू का आतंक, हमला कर एक की ली जान

शौच के लिए जंगल गए व्यक्ति पर किया था हमला

बीते 16 जुलाई को भानपुर बीट के डेरा केकड़िया गांव के छगन पिता विस्ता आदिवासी नामक व्यक्ति पर रविवार सुबह जंगल में शौच के लिए गया था, तभी भालू ने उन पर हमला किया गया। घायल व्यक्ति को तत्काल शहर के जेपी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, अस्पताल के गेट के पास उनकी मृत्य हो गई। इसके शव का पोस्टमार्टम हमीदिया हॉस्पिटल में हुआ था। वहीं मृतक छगन के परिवार को तात्कालिक सहायता राशि के 10 हजार रुपए प्रदान किए गए थे। साथ ही शासनादेश अनुसार सहायता राशि के 8 लाख रुपए प्रदान करने की कार्यवाही भी की जा रही थी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button