
उज्जैन। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चिकली में बीती रात लाखों की चोरी सनसनीखेज का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने किसान के घर से लाखों की नकद और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फिलहाल, इंगोरिया पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
क्या है मामला ?
चोरी की यह सनसनीखेज वारदात उज्जैन से 15 किलोमीटर दूर इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चिकली में हुई। जहां रहने वाले किसान दुर्गेश पाटीदार के घर बीती रात चोर घुस गए। बदमाशों ने घर की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी ले भागे। जिसमें 54 लाख रुपए नकदी और सोने-चांदी के जेवर रखे हुए थे। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर के अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे, जिन्हें सुबह उठने पर वारदात का पता चला। इसके बाद इंगोरिया पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
खेत में मिली चोरी की गई अलमारी
घर से चोरी की गई अलमारी एक खेत में मिली। आज सुबह एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। पीड़ित किसान दुर्गेश पाटीदार ने बताया कि कुछ दिनों पहले जमीन बेची थी, उसी के रुपए घर के अलमारी में रखे थे। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
(इनपुट – संदीप पांडला)
https://twitter.com/psamachar1/status/1684506347788697600?t=l6R4a7a6tLJswjKwG7Ha9g&s=08