इंदौरमध्य प्रदेश

आज से शुरू होगी डीएवीवी की विधि फर्स्ट ईयर की परीक्षा

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में विधि फर्स्ट ईयर की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है, वहीं दूसरी ओर विधि महाविद्यालय विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा है। इसके चलते कक्षाएं नहीं लग पाई हैं, वहीं कई विषय हैं… जिनका कोर्स अब तक पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में कई विद्यार्थी परेशान हैं। प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियांशी, नम्रता ने बताया कि छह पेपर होना हैं। इसमें से कुछ विषय के कोर्स पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में समझ नहीं आ रहा है कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें। छात्रा मैथिली का कहना है कि पेपर सुबह 9 बजे से है। काफी डर लग रहा है। प्रथम वर्ष में 60 विद्यार्थी हैं।

हड़ताल के चलते रविवार को सीनियर ने ली क्लास

विधि प्रथम वर्ष का सोमवार को अंग्रेजी का पेपर है। हड़ताल के चलते क्लास नहीं लगने के कारण विद्यार्थियों की तैयारी नहीं हो पाई है, जिसके चलते रविवार को तक्ष शिला परिसर ने आंदोलन को जारी रखते हुए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को सीनियर्स ने रंगपंचमी के दिन भी स्कूल ऑफ लॉ डिपार्टमेंट के बाहर बैठकर पढ़ाया।

आज ही जारी रहेगा प्रदर्शन

डीएवीवी विधि के विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन रविवार को रंगपंचमी की छुट्टी होने के बावजूद जारी है। कुलपति के हटाने की मांग के चलते सोमवार भी धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। विधि प्रथम वर्ष की परीक्षा के कारण 12 बजे से धरना-प्रदर्शन करेंगे। विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना रांका को छुट्टी पर भेज दिया है। पांच सदस्यीय समिति द्वारा सोमवार से पूरे मामले की जांच शुरू करने की संभावना है। इसके लिए विद्यार्थियों से पूछताछ व बयान दर्ज किए जाएंगे, वहीं समिति ने कथित ऑडियो को भी जांच के दायरे में लिया है। सूत्रों के मुताबिक विद्यार्थियों के समर्थन में एबीवीपी उतर आई है। पिछले एक सप्ताह से चल रहे विवाद में विभागाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज एबीवीपी कुलपति को हटाने की मांग करने लगा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button