शिक्षा और करियर

IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 527 पदों पर निकली भर्ती, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार iocl.formflix.com पर 04 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत रिक्त 527 पदों को भरा जाएगा।

मुख्य तारीख

  • आवेदन की शुरुआती तारीख – 05 नवंबर 2021
  • आवेदन की आखिरी तारीख – 04 दिसंबर 2021
  • IOCL अप्रेंटिस एडमिट कार्ड की तारीख – 09 दिसंबर 2021
  • IOCL अप्रेंटिस परीक्षा की तारीख – 19 दिसंबर 2021
  • IOCL अप्रेंटिस एग्जाम डेट – 29 दिसंबर 2021

क्वालीफिकेशन

  • ट्रेड अप्रेंटिस – एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक आईटीआई पाठ्यक्रम के साथ मैट्रिक।
  • ट्रेड अप्रेंटिस – डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • (फ्रेशर अप्रेंटिस): 12वीं पास योग्यता के साथ नॉन-ग्रेजुएट

उम्र

टेक्निकल अप्रेंटिस और नॉन टेक्निकल अप्रेंटिस के पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 31 अक्टूबर तक 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एससी / एसटी / ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों की उम्र सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की भर्ती में उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्राप्त अंको के आधार पर कंपनी मेरिट सूची तैयार करेगी, इसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयन के बाद उम्मीदवारों को इंडियन ऑयल के बरौनी, गोवा, हाटी, हल्दिया, गुजरात, पीआरपीसी, मथुरा, डिगबोई, पानीपत, पारादीप और बोंगाई गांव की इकाइयों में नियुक्ति दी जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button